Stock Market: आज, हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली. गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 317.93 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त लेकर 77,606.43 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) 114.90 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,601.75 के स्तर पर बंद हुआ.
बता दें कि आज बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार शुरू किया था. लेकिन थोड़ी देर बाद खरीदारी बढ़ने पर ये हरे निशान में लौट गया था. आज बीएसई सेंसेक्स 728.69 अंकों की गिरावट लेकर 77,288.50 के स्तर पर और निफ्टी 181.80 अंकों के बड़े नुकसान लेकर 23,486.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
इन शेयरों में भयानक गिरावट
आज बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयर में से 20 के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 10 कंपनियों के शेयर नुकसान लेकर लाल निशान में बंद हुए. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर तेजी लेकर हरे निशान में बंद हुए. शेष 12 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा 2.85 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए, जबकि टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 5.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
इन शेयरों में तेजी
इनके अलावा, आज एनटीपीसी के शेयर 2.78 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.75 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 2.10 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.44 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.40 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 1.26 फीसदी, टाइटन 1.20 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.95 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.94 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.81 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.68 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.66 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर सनफार्मा के शेयर आज 1.41 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.06 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.95 फीसदी, भारती एयरटेल 0.71 फीसदी, टाटा स्टील 0.58 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.53 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक में ऊपर चढ़ा भारत का GIFT सिटी, अपने हब का दर्जा किया मजबूत