Stock Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) 450.94 अंक फिसलकर 78,248.13 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी 168.5 अंक गिरकर 23,644.90 के स्तर पर बंद हुआ.
ये स्टॉक्स पिछड़ें
खबर के मुताबिक, विदेशी फंडों की निरंतर निकासी, ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुझान और ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली के बीच 30 ब्लू-चिप कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के स्टॉक्स सबसे ज्यादा पिछड़े. जोमैटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक लाभ में दिखे.
FII की बिकवाली जारी
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 1,323.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग में गिरावट दिखी, जबकि शंघाई में तेजी आई. यूरोपीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. आज अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए.
जोखिम भरे शेयरों पर अपना दांव लगा रहे निवेशक
साल 2024 के अंत में दुनिया भर में शेयर बाजार की धारणा कमजोर दिख रही है, जिसे मजबूत अमेरिकी डॉलर और बढ़ते बॉन्ड यील्ड से सहायता मिली है. जानकारों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता के बीच निवेशक जोखिम भरे शेयरों पर अपना दांव लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Tamil Nadu: फोन पर मिली भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप