Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 667.55 अंक यानी 0.88 प्रतिशत टूटकर 74,502.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 183.46 अंक यानी 0.80 प्रतिशत फिसलकर 22,704.70 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से पावर ग्रिड, नेस्ले, सन फार्मा, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
निवेशकों के चार दिन में 5 लाख करोड़ डूबे
शेयर बाजार में लगातार चार दिनों से गिरावट रहने के कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कि बीते चार दिनों में निवेशकों को 5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. दरअसल, 23 मई को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,20,22,635.90 करोड़ था जो 29 मई को घटकर 4,15,09,990.13 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह इन्वेस्टर्स को करीब 5 लाख करोड़ का घाटा हुआ है.
ग्लोबल बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की घाटे में दिखे. जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मुनाफे में रहा. वहीं अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ क्लोज हुए थे.
ये भी पढ़ें :- S&P रेटिंग एजेंसी ने भारत के लिए बदला आउटलुक, स्टेबल से किया पॉजिटिव