Stock Market: आज 18 मई को शेयर बाजार कारोबार के लिए खुला है. शनिवार होने के बावजूद भी भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर ट्रेड जारी है. बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आज 2 स्पेशल सेशन आयोजित कर रहे हैं. किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए एक्सचेंजों द्वारा बनाई गई डिजास्टर मैनेजमेंट साइट की टेस्टिंग के कारण यह विशेष सत्र रखा गया है.
बीएसई और एनएसई पर आज स्पेशल लाइव कारोबारी सत्रों में इंट्राडे में कामकाज को प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर ले जाया जा रहा है. कारोबार को प्रभावित कर सकने वाली किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने में एक्सचेंज को तैयार रखने के लिए ये विशेष सत्र आयोजित किया गया है.
बढ़त के साथ बंद हुआ पहला सत्र
आज पहला सत्र सुबह सवा नौ बजे से सुबह 10 बजे तक आयोजित हुआ. इस सत्र में BSE Sensex मामूली बढ़त के साथ 73,921 के लेवल पर खुला था और 42 अंक की बढ़त के साथ 73,959 के लेवल पर बंद हो गया. तीस शयरों वाले सेंसेक्स में 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे. इसके बाद दूसरा सत्र सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का है. विशेष सत्र के दौरान सभी प्रतिभूतियों, जिन पर वायदा-विकल्प उत्पाद उपलब्ध हैं, का अधिकतम मूल्य दायरा 5 प्रतिशत होगा. पहले से ही 2 फीसदी या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद प्रतिभूतियां अपने संबंधित दायरे में उपलब्ध रहेंगी.
इन शेयरों में दिखी बढ़त
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी नेस्ले इंडिया में दर्ज की गई. इसमें 2.19 प्रतिशत की बढ़त आई. इसके अलावा पारवग्रिड में 1.31 प्रतिशत, ओएनजीसी में 0.92 प्रतिशत, हिंडाल्को में 0.70 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प में 0.45 प्रतिशत तेजी आई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट जेएसडबल्यू स्टील में 1.54 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.38 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.37 प्रतिशत, टाइटन में 0.26 प्रतिशत और आयशर सीमेंट में 0.25 प्रतिशत की आई.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका ने की भारत की प्रशंसा, भारतीय लोकतंत्र को लेकर कही ये बात