Stock Market: भारतीय शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और आज आखिरी ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) 152.93 अंक की गिरावट लेकर 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 70.6 अंक फिसलकर 25,057.35 के स्तर पर बंद हुआ.
इसके अलावा निफ्टी ऑटो, धातु और फार्मा कंपनियों के दबाव में 25,100 से नीचे स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को कारोबारी सत्र में निफ्टी में सर्वाधिक लाभ पाने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल रहे. वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, विप्रो, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को और एचडीएफसी लाइफ शामिल रहे.
इन वजहों से दर्ज की गई गिरावट
प्रमुख शेयरों में गिरावट और कमजोर ग्लोबल संकेतों के वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. मुद्रास्फीति और दूसरी तिमाही की निराशाजनक इनकम को लेकर चिंता ने गिरावट में भूमिका निभाई, हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने कुछ राहत दी.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने की बड़ी निकासी
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजार में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में 3,731.60 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की थी. यह लगातार 11वें दिन बिकवाली है, जो भारतीय इक्विटी के प्रति अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच निरंतर मंदी की भावना को दिखाता है. एक खबर के अनुसार, पिछले 11 दिनों में, एफपीआई ने कुल 73,123 करोड़ रुपये भारतीय शेयर बाजार से निकाले हैं, जिसमें से अकेले अक्टूबर में 62,124 करोड़ रुपये निकाले गए. सबसे बड़ी बिकवाली 3 अक्टूबर को हुई, जब एफपीआई ने 15,506 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एफपीआई ने 26 सितंबर को शुद्ध खरीदारी की थी, जिसमें 630 करोड़ रुपये मूल्य के स्टॉक खरीदे थे.
ये भी पढ़ें :- CM शिंदे ने महाविकास अघाड़ी दल पर साधा निशाना, कहा- ‘दाढ़ी वाले को हल्के में मत लेना…’