Stock Market: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को जोरदार छलांग लगाई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार के अंत में 1005.84 अंक या 1.27 फीसदी की जोरदार उछाल के बाद 80,218.37 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 289.15 अंक या 1.20 फीसदी की तेजी लेकर 24328.50 के स्तर पर बंद हुआ.
निवेशकों को हुआ इजाफा
शेयर बाजार में आज जोरदार बढ़त से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन के मुकाबले करीब ₹422 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग ₹426 लाख करोड़ हो गया. यानी निवेशक आज एक दिन के कारोबार में करीब ₹4 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें :- चीन में शादी की दर में भारी गिरावट, काम नहीं आ रहा शी जिनपिंग का प्लान