Stock Market: गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 452.17 अंकों से भी अधिक की बड़ी गिरावट लेकर 79,034.15 के स्‍तर पर ट्रेड करते दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 132.05 अंक की गिरावट लेकर 24,016.15 के स्‍तर पर ट्रेड करते दिखा.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर मारुति सुजुकी, सिप्ला, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स और एसबीआई प्रमुख लाभ में रहे. वहीं, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को नुकसान में दिखे.

प्री-ओपनिंग में भी गिरावट

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्स-निफ्टी दबाव में दिखे. सेंसेक्स 382.13 अंक की गिरावट लेकर 79,104.19 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. वहीं, एनएसई निफ्टी 64.20 अंक फिसलकर 24,084 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. आज बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई. आईटी, ऑटो को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसमें टेलीकॉम, हेल्थकेयर, मीडिया, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस 0.5-1 फीसदी नीचे हैं.

टाटा मोटर्स केस्‍टॉक में उछाल

सोमवार को सुबह के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में सबसे अधिक लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि आई. यह निफ्टी 50 शेयरों में सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में से एक था, जिस दिन बेंचमार्क सूचकांकों ने बाजार में कारोबार किया. आज एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत ₹801 पर खुली, जो पिछले बंद भाव ₹800.95 से थोड़ी कम है. टाटा मोटर्स के शेयर की प्राइज 792 रुपये के निचले स्तर तक गिर गई, हालांकि 829 रुपये के स्तर पर वापस आ गई, जिससे करीब 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

भारतीय बाजार में फिलहाल अंडरपरफॉर्मेंस

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार बड़ी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में मौजूदा समय में अंडरपरफॉर्मेंस देखा जा रहा है. बात करें बीते हफ्ते की तो एफआईआई ने करीब 20,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 14,391 करोड़ रुपये की खरीदारी की है, बीते 29 सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1.41 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली दर्ज की है.

 

ये भी पढ़ें :- कबाड़ बेचकर Modi सरकार ने कमा डाले 650 करोड़ रुपये, आखिर कहां कर डाली इतनी सफाई ?

More Articles Like This

Exit mobile version