भारतीय व्हिस्की का दुनिया में दबदबा, टॉप 10 पॉपुलर ब्रांड्स में से 5 भारत के

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Whiskey: दुनिया में भारतीय व्हिस्की का दबदबा बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली 10 व्हिस्‍की में से पांच भारत की हैं. वहीं टॉप 20 में भारत के आठ ब्रांड हैं. भारत दुनिया में व्हिस्की का एक बड़ा मार्केट है. जैसे-जैसे लोगों के पास पैसा आ रहा है वे प्रीमियम ब्रांड का रुख कर रहे हैं.

इसी वजह से दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में आकर बिजनस करना चाहती हैं. हाल में सरकार ने अमेरिका से आयात होने वाली बर्बन व्हिस्की पर टैरिफ में कटौती का ऐलान किया था. ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई देश अल्कोहल के आयात पर टैरिफ कम करने की मांग कर रहे हैं.

व्हिस्‍की की लिस्‍ट में 4 नंबर पर भारतीय ब्रांड्स

The Spirits Business, Brand Champions 2024 के अनुसार 2023 में दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली व्हिस्की की लिस्ट में पहले 4 नंबर पर भारतीय ब्रांड्स हैं. इस दौरान मैकडॉवेल की बिक्री 3.14 करोड़ केस रही. बता दें कि एक केस में नौ लीटर शराब होती है.

मैकडॉवेल व्हिस्की यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) का ब्रांड है. USL का मालिकाना हक ब्रिटेन की मल्टीनेशनल अल्कोहल बेवरेज कंपनी डिएगो Diageo के पास है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल स्टैग है. साल 2023 में इसके बिक्री 2.79 करोड़ केस रही थी. ऑफिसर्स चॉइस (2.34 करोड़ केस) तीसरे और इम्पीरियल ब्लू (2.28 करोड़ केस) के साथ चौथे नंबर पर रही.

टॉप 20 में शामिल ब्रांड

स्कॉटलैंड का ब्रांड जॉनी वॉकर की बिक्री 2023 में 2.21 करोड़ केस रही. इसके बाद अमेरिका के व्हिस्की ब्रांड जिम बीम (1.7 करोड़ केस), जापान के सनटोरी काकुबिन 1.58 करोड़ केस, जैक डेनियल टेनेसी व्हिस्की 1.43 करोड़ केस और फिर भारत में 8 पीएम 1.22 करोड़ केस का नंबर है. इस लिस्ट में आयरलैंड की व्हिस्की Jameson’s 1.02 करोड़ केस के साथ दसवें नंबर पर है. भारत का Blender Pride 96 लाख केस 11वें और Royal Challenge 86 लाख केस 12वें नंबर पर है. इसी तरह Sterling Reserve Premium व्हिस्‍की 16वें नंबर पर है. साल 2023 में इसकी बिक्री 51 लाख केस रही.

टॉप 20 में स्कॉटलैंड के 6 ब्रांड्स को जगह मिली है. इनमें जॉनी वॉकर के अलावा Ballantine’s 82 लाख केस, Chivas Regal 46 लाख केस, Grant’s 44 लाख केस, William Lawson’s 34 लाख केस और Dewar’s 33 लाख केस शामिल हैं. कनाडा के दो ब्रांड्स को भी इसमें जगह मिली है. इनमें क्राउन रॉयल 77 लाख केस और Canadian Club 60 लाख केस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, ताइवान के आसपास मंडराते दिखे चीनी विमान और नौसैनिक पोत

Latest News

इस्राइल: हाइफा में चाकू से हमला, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल, हमलावर ढेर

इस्राइल: सोमवार को उत्तरी इस्राइल के शहर हाइफा में चाकू से किए गए हमले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति...

More Articles Like This