2030 तक भारत का एडटेक बाजार 29 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और ग्रांट थॉर्नटन भारत द्वारा शुक्रवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय एडटेक बाजार वर्तमान में $7.5 बिलियन का है और यह 2030 तक $29 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. हालांकि कोविड-19 के बाद फंडिंग में कमी और कॉर्पोरेट गवर्नेंस की समस्याएं रही हैं, फिर भी इस क्षेत्र ने पिछले एक दशक में steady growth का अनुभव किया है.
वृद्धि के मुख्य कारण
रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षा के प्रति बदलते रुझान, बेहतर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑनलाइन शिक्षा की ओर बढ़ता झुकाव इस वृद्धि के मुख्य कारण हैं. मध्यवर्गीय परिवारों की बढ़ती आकांक्षाएं, प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार और वैश्विक शिक्षा मानकों के प्रति जागरूकता ने इन बदलावों को तेज किया है. एडटेक प्लेटफार्म्स ने इस बदलाव का लाभ उठाया है, जो छात्रों के लिए इंटरएक्टिव, व्यक्तिगत और आकर्षक शैक्षिक अनुभव प्रदान कर रहे हैं.
एडटेक का जीडीपी में योगदान: 2029 तक, एडटेक क्षेत्र भारत के जीडीपी में 0.4% का योगदान देने का अनुमान है, जो 2020 में केवल 0.1% था. इस वृद्धि के मुख्य कारक हाइब्रिड लर्निंग मॉडल, क्षेत्रीय कंटेंट डेवलपमेंट और कौशल आधारित पहल हैं.
फंडिंग में वृद्धि और चुनौतियां: 2024 में एडटेक क्षेत्र में फंडिंग तीन गुना बढ़कर $608 मिलियन तक पहुंच गई, जबकि 2023 में यह $207 मिलियन थी. हालांकि, यह आंकड़ा 2022 में आए $2.1 बिलियन से काफी कम है, जो व्यापक आर्थिक चुनौतियों और सतर्क निवेशक व्यवहार को दर्शाता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार: सभी 2024 में 954.4 मिलियन इंटरनेट सब्सक्रिप्शन के साथ, एडटेक कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों और टियर II एवं III शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही हैं. यह कंपनियां नए उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए सस्ती और स्थानीयकृत सामग्री प्रदान कर रही हैं.
नई प्रौद्योगिकियों का योगदान: जेनरेटिव AI, गेमिफिकेशन, और ऑगमेंटेड/वर्चुअल रियलिटी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग शिक्षा के अनुभव को और अधिक व्यक्तिगत और आकर्षक बनाने में हो रहा है. ये तकनीकें एडटेक प्लेटफार्मों को विविध छात्रों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करती हैं.
Latest News

अंग्रेजी मानसिकता समाज परिवार और देश के लिए है खतरनाक: डा दिनेश शर्मा

Lucknow: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जापान, जर्मनी या रूस...

More Articles Like This