भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर में बढ़कर 3.58 अरब डॉलर पर पहुंचा, 24 माह का उच्चस्तर

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर, 2024 में 35.11% बढ़कर 3.58 अरब डॉलर हो गया. यह जानकारी वाणिज्य मंत्रालय ने दी. यह पिछले 24 माह में निर्यात का उच्चस्तर है. यह मजबूत प्रदर्शन देश के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की बढ़ती रफ्तार को दर्शाता है. अनुकूल सरकारी नीतियों, बढ़ती वैश्विक मांग और घरेलू उत्पादन क्षमता के विस्तार से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात को बढ़ावा मिला है.

इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में लगातार हुई वृद्धि

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में लगातार वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, “दिसंबर, 2024 में इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात अबतक का सबसे अधिक रहा है.’’ इस साल जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक सामान के निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज की जा रही है. अक्टूबर और नवंबर में ये निर्यात क्रमशः 3.43 अरब डॉलर और 3.47 अरब डॉलर था. इसी तरह, भारत के इंजीनियरिंग और फार्मास्युटिकल निर्यात में भी जनवरी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले महीने यह 0.63% बढ़कर 2.49 अरब डॉलर हो गया.

लगातार बढ़ रहा देश का निर्यात

इंजीनियरिंग निर्यात दिसंबर में 8.35% बढ़कर 84 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. यह देश के कुल निर्यात का करीब 25% है. मंत्रालय ने बताया कि तिमाही आधार पर भी देश का निर्यात लगातार बढ़ रहा है और इसने ‘नया रिकॉर्ड उच्चस्तर’ दर्ज किया है. चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर, अक्टूबर-दिसंबर तिमाहियों के दौरान निर्यात क्रमशः 198.5 अरब डॉलर, 196.1 अरब डॉलर और 208 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाहियों में क्रमश: 184.5 अरब डॉलर, 190.5 अरब डॉलर और 193.4 अरब डॉलर था.

Latest News

एनपीसीआई ने UAE में यूपीआई की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए मैग्नाटी से मिलाया हाथ

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने बुधवार (15 जनवरी) को मध्य पूर्व में पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनलों के माध्यम से क्यूआर-आधारित यूनिफाइड...

More Articles Like This

Exit mobile version