Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Trending News
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को कहा कि वैश्विक व्यापार और टैरिफ पर अनिश्चितताओं के बावजूद आने वाले वर्षों में भारत का निर्यात बढ़ना तय है. विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि निर्यातकों को मौजूदा वैश्विक व्यापार रूपरेखा को समझने के लिए व्यावहारिक और बुद्धिमानी से रास्ता अपनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा परिदृश्य भारत के लिए कई तरह के काम करने का “सुनहरा” अवसर प्रस्तुत करता है, जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी. सोर्सएक्स इंडिया 2025 शो में उन्होंने कहा कि “व्यापार और टैरिफ से संबंधित अनिश्चितताओं के बावजूद, हमारे निर्यात भविष्य के वर्षों में बढ़ने के लिए बाध्य हैं.”
इसका आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) द्वारा किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन जैसे देशों पर पारस्परिक टैरिफ या आयात शुल्क लगाया है और 2 अप्रैल को भारत पर भी ये शुल्क लगाने का वादा किया है. कुछ निर्यातकों ने चिंता जताई है कि इंजीनियरिंग और फार्मा जैसे क्षेत्रों पर अमेरिका द्वारा शुल्क लगाए जाने से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर असर पड़ेगा, जो भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. सारंगी ने कहा कि चालू वर्ष में भारत का माल और सेवाओं का निर्यात 800 अरब डॉलर को पार कर जाएगा। पिछले साल यह 778 अरब डॉलर था.
सारंगी ने कहा, “हालांकि हम (हाल के) महीनों में निर्यात में अस्थायी गिरावट देख रहे हैं, लेकिन दीर्घावधि में हमारे निर्यातक समुदाय हमें यह आभास दे रहे हैं कि उन्हें मिलने वाले ऑर्डर पूछताछ की संख्या काफी सकारात्मक है और इससे मुझे विश्वास है कि हमारे निर्यात में मौजूदा स्तरों के मुकाबले वृद्धि होगी.” उन्होंने कहा कि व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं जैसे कदम घरेलू उद्योग की मदद कर रहे हैं. फरवरी में भारत का माल निर्यात लगातार चौथे महीने 10.85% घटकर 36.91 बिलियन डॉलर रह गया.
इस वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान यह 395.63 बिलियन डॉलर था। इस अवधि के दौरान सेवाओं का निर्यात 354.90 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है. इस कार्यक्रम में बोलते हुए, FIEO के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि टैरिफ संबंधी चिंताओं के बावजूद, भारत का निर्यात स्वस्थ वृद्धि दर दर्ज करेगा. सहाय ने कहा, “ऑर्डर बुक काफी अच्छी है और टैरिफ अनिश्चितताओं को दूर करने से शिपमेंट में और तेजी आएगी.