Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने बुधवार को कहा कि उसने ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर्स इंडेक्स (जीएफसीआई 37) के नवीनतम संस्करण में कई श्रेणियों में उल्लेखनीय सुधार हासिल किया है, साथ ही ‘प्रतिष्ठा लाभ’ श्रेणी में शीर्ष रैंक हासिल की है. गिफ्ट सिटी भी फिनटेक रैंकिंग में 45वें स्थान से 40वें स्थान पर पहुंच गई, तथा अपनी समग्र रैंकिंग में 52वें स्थान से सुधार कर 46वें स्थान पर पहुंच गई, जिससे इसने खुद को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण प्रगति की. इसके अतिरिक्त, भारत के पहले चालू स्मार्ट शहर ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शीर्ष 15 वित्तीय केंद्रों में अपना स्थान भी बरकरार रखा है.
GIFT सिटी के प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ तपन रे ने कहा, “GFCI रैंकिंग में GIFT सिटी की निरंतर बढ़त वैश्विक वित्त में भारत के बढ़ते प्रभाव का प्रतिबिंब है. प्रतिष्ठा लाभ में हमारी शीर्ष रैंकिंग, फिनटेक में महत्वपूर्ण सुधार और मजबूत समग्र प्रदर्शन GIFT सिटी में वैश्विक निवेशकों और व्यवसायों के विश्वास को मजबूत करता है.” उन्होंने कहा, “हम GIFT सिटी को एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए अपने व्यापार को आसान बनाने, बुनियादी ढांचे, नियामक ढांचे और प्रतिभा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
जीएफसीआई 37 रैंकिंग में गिफ्ट सिटी का मजबूत प्रदर्शन इसकी बढ़ती प्रतिष्ठा, निवेशकों के विश्वास और वित्तीय नवाचार को आगे बढ़ाने में इसकी भूमिका को दर्शाता है. जेड/येन समूह द्वारा संकलित वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (जीएफसीआई) विश्व बैंक, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) और संयुक्त राष्ट्र जैसे तृतीय-पक्ष संगठनों द्वारा उपलब्ध कराए गए 140 महत्वपूर्ण कारकों के आधार पर दुनिया भर के वित्तीय केंद्रों का मूल्यांकन करता है.
ये कारक कारोबारी माहौल, बुनियादी ढांचे, मानव पूंजी, वित्तीय क्षेत्र के विकास और समग्र प्रतिस्पर्धात्मकता सहित मापदंडों पर वित्तीय केंद्रों का मूल्यांकन करते हैं. जेड/येन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक वार्डले ने कहा, “गिफ्ट सिटी एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में निरंतर प्रगति कर रहा है, जिसका विशेष रूप से कारोबारी माहौल मजबूत है, तथा एशिया/प्रशांत क्षेत्र में व्यापार का विकास भी इसमें सहायक है.”जीएफसीआई 37 रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर के 133 वित्तीय केंद्रों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 119 मुख्य सूचकांक में स्थान पाने में सफल रहे.