फरवरी में भारत के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में 4 प्रतिशत की वृद्धि: Report

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों में भर्ती की बढ़ती मांग के चलते भारत के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में फरवरी में 4 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

AI-ML सेक्टर में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री ने 20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। पिछले साल फरवरी में इस सेक्टर में 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. रियल एस्टेट सेक्टर में भी 9% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे पता चलता है कि 2024 में प्रभावित सेक्टर अब रिकवरी कर रहे हैं.

कोर सेक्टरों का मिला-जुला प्रदर्शन

FMCG: 8 प्रतिशत वृद्धि
फार्मा: 5 प्रतिशत बढ़ोतरी
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर: 2 प्रतिशत वृद्धि
बैंकिंग सेक्टर: 6 प्रतिशत की गिरावट
आईटी सेक्टर: कुल मिलाकर स्थिर रहा, लेकिन जयपुर (+19 प्रतिशत) और कोयंबटूर (+10 प्रतिशत) जैसे उभरते शहरों में सुधार दिखा.

खुदरा क्षेत्र में गिरावट

हालांकि खुदरा (रिटेल) सेक्टर में 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (+25 प्रतिशत), गारमेंट्स और एक्सेसरीज़ (+15 प्रतिशत), और ब्यूटी व वेलनेस (+13 प्रतिशत) जैसे सब-सेक्टर्स में मजबूती आई, खासकर फ्रेशर्स की भर्ती में.

तकनीकी क्षेत्रों में विशेषज्ञों की मांग में जबरदस्त उछाल

डेटा साइंटिस्ट्स: +76 प्रतिशत
मशीन लर्निंग इंजीनियर्स: +70 प्रतिशत
सर्च इंजीनियर्स: +52 प्रतिशत
सिक्योरिटी कंसल्टेंट्स: +44 प्रतिशत

फ्रेश ग्रेजुएट्स और सीनियर प्रोफेशनल्स की भर्ती में वृद्धि

फ्रेश ग्रेजुएट्स की भर्ती स्थिर रही, लेकिन हॉस्पिटैलिटी (+23 प्रतिशत) और टेलीकॉम (+11 प्रतिशत) सेक्टर में अवसर बढ़े। 16 साल से अधिक अनुभव वाले सीनियर प्रोफेशनल्स की भर्ती 15 प्रतिशत बढ़ी. वहीं, ₹20 लाख से अधिक वार्षिक वेतन वाली नौकरियों में 21 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

Latest News

NHAI का बड़ा फैसला, Bengaluru-Chennai एक्सप्रेसवे पर अब नहीं जा सकेंगे ये वाहन

Bengaluru Chennai Expressway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक...

More Articles Like This

Exit mobile version