वैश्विक विमानन क्षेत्र में एयर इंडिया के साथ मिलकर काम करेगी इंडिगो… कंपनी के एमडी का बड़ा बयान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indigo MD Rahul Bhatia: दुनिया के दिग्गज उद्योगपति रहे रतन टाटा का 86 साल की उम्र निधान हो गया. करोड़ों देशवासियों की आंखें नम कर रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इसी बीच दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज समूह के प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने कहा कि इंडिगो वैश्विक विमानन क्षेत्र (Global Aviation Sector) में भारत की सही जगह सुनिश्चित करने के लिए एयर इंडिया के साथ मिलकर काम करेगी.

पीटीआई की खबर के अनुसार,  भाटिया ने एक बयान में कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, टाटा को उड़ान मशीनों का काफी शौक था, और मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि एयर इंडिया फिर से उस मुकाम पर पहुंच गई है, जहां वह वास्तव में थी.

मैं यह कहने के लिए बहुत छोटा आदमी हूं

खबर के अनुसार, राहुल भाटिया ने कहा कि हालांकि मैं यह कहने के लिए बहुत छोटा आदमी हूं, लेकिन टाटा के उड़ान के प्रति प्रेम और भारतीय विमानन के भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण को श्रद्धांजलि देते हुए, इंडिगो, बहुत विनम्रता से, इंटरनेशनल एविएशन सेक्‍टर में भारत की सही जगह सुनिश्चित करने के लिए एयर इंडिया के साथ मिलकर काम करेगी. इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी है. राहुल भाटिया ने यह भी याद किया कि उन्हें टाटा के साथ बातचीत करने का अवसर तब मिला था, जब वे 1985 में कॉलेज से लौटे थे.

टाटा ने मुझ पर छोड़ी एक अमिट छाप

भाटिया के अनुसार, उन्होंने टाटा ग्रुप, नॉर्टेल (तब नॉर्दर्न टेलीकॉम के नाम से जाना जाता था) और इंटरग्लोब के पुराने अवतार के बीच डिजिटल टेलीफोन स्विच (एक्सचेंज) के निर्माण पर तीन-तरफ़ा सहयोग के अवसर पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हालांकि यह पहल सफल नहीं हुई, लेकिन टाटा के ताज़ा खुलेपन और विनम्रता ने मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ी. इसके अलावा, राहुल भाटिया ने कहा कि इस बेहद कठिन समय में, उनकी संवेदनाएं टाटा परिवार और टाटा ग्रुप के कर्मचारियों के साथ हैं.

ये भी पढ़ें :- Ratan TATA के निधन पर Mukesh Ambani ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा- ‘मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है…’

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version