AC-फ्रिज और कूलर पर महंगाई की गाज! बढ़ाए गए दाम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Effect of Inflation: इस भीषण गर्मी में पसीना छुड़ाने वाली खबर है. एसी, कूलर, फ्रिज या फिर अन्‍य कोई इलेक्‍ट्रॉनिक सामान खरीदने वालों का महंगाई का झटका लगने वाला है. दरअसल भयंकर गर्मी में एसी और फ्रिज के दाम बढ़ गए हैं. अब लोगों को फ्रिज वॉशिंग मशीन, पंखे, किचन अप्‍लायंस, वायर और पंप जैसे इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर गुड्स खरीदने के लिए 2-5 प्रतिशत ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार  हैवेल्स, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, बजाज इलेक्ट्रिकल्स और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज जैसे बड़े निर्माताओं ने या तो दाम बढ़ा दिए हैं या अपने डीलरों को सूचित किया है कि वे ऐसा करने वाले हैं. इसके पीछे कई वजह हैं.

इस वजह से खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव्ज के मुताबिक, कॉपर और एल्यूमीनियम जैसी चीजों के दामों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी, पिछले दो-चार महीनों में लाल सागर संकट के कारण माल ढुलाई लागत में तेजी के अलावा रुपये के अवमूल्यन से भाव बढ़ने का ताजा दौर लगभग नौ महीने बाद आया है. इसी क्रम में देश की दूसरे सबसे बड़े घरेलू उपकरण निर्माता कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपने ट्रेड पार्टनर्स को व्हाट्सएप मैसेज से इस बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि रुपये के अवमूल्यन से इनपुट लागत में वृद्धि को देखते हुए वह होम एप्लायंस कैटेगरी में जून से 2.5 प्रतिशत की कीमत बढ़ोतरी पर विचार कर रही है.

केबल और तारों की कीमतें बढ़ी

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, कंपनी ने इस माह केबल और तारों की कीमतें बढ़ाई हैं. पिछली तिमाही में कीमतें बढ़ाई गई थी. तांबा और एल्यूमीनियम की कीमतों में वृद्धि के कारण एयर-कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की कीमतें 5-7 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. हैवेल्स के एमडी अनिल राय गुप्ता  ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडस्ट्री में मार्जिन बहुत कम होते हैं. इस वजह से  हमें इनपुट लागत में बढ़ोतरी को पास करना पड़ता है. केबल तार के लिए मार्जिन और भी कम होता है, इसलिए हमें दाम बढ़ाने पड़ते हैं.

कीमत बढ़ाने को मजबूर हैं कंपनियां

गोदरेज एप्लायंसेस के बिजनेस हेड, कमल नंदी ने बताया कि इनपुट लागत पर कुल प्रभाव लगभग 2-3 प्रतिशत है. दाम में बढ़ोतरी जरूरी है. टेलीविजन निर्माता भी कीमत बढ़ाने की सोच रहे हैं. कुछ छोटे ब्रांड जून में 4-6 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्‍लान बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- China Taiwan Conflict: चीन के रक्षा मंत्री की चेतावनी, ताइवान को अलग करने वालों को टुकड़ों में कुचल देंगे…

 

Latest News

पद्माश्री अशोक भगत ने पंखराज साहेब बाबा स्व. कार्तिक उरांव साइकिल रेस का किया उद्घाटन

गांधी जयंती के अवसर पर विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित पंखराज साहेब बाबा स्व. कार्तिक उरांव साइकिल रेस का...

More Articles Like This

Exit mobile version