भारत में बने iPhone की देश से बाहर धड़ाधड़ हो रही बिक्री, 7 महीनों में रिकॉर्ड निर्यात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

एप्पल ने चालू वित्त वर्ष (2025) के पहले 7 महीनों में भारत से आईफोन निर्यात (iPhone export) में करीब 60,000 करोड़ रुपये का नया रिकॉर्ड बना लिया है. आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज ने करीब 60,000 करोड़ रुपये (7 बिलियन डॉलर से अधिक) मूल्य के आईफोन निर्यात किए, जो चालू वित्त वर्ष में हर महीने करीब 8,450 करोड़ रुपये (लगभग 1 बिलियन डॉलर) मूल्य के निर्यात बराबर है.

इस बार, कंपनी भारत से अपनी 14 और 15 सीरीज के दूसरे लोकप्रिय मॉडलों के अलावा हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16 मॉडल का निर्यात कर रही है. वित्त वर्ष 2024 में एप्पल ने 10 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के iPhone निर्यात किए. इस वित्त वर्ष में, टेक दिग्गज ने 5 महीने पहले ही 10 बिलियन डॉलर का 70% हासिल कर लिया है.
सरकार की ‘Make in India’ और पीएलआई योजनाओं के साथ कंपनी एक नया निर्यात रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. पिछले वित्त वर्ष में एप्पल ने भारत में 14 बिलियन डॉलर के iPhone को मैन्युफैक्चर और असेंबल किया और 10 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के डिवाइस का निर्यात किया.

य‍ह भी पढ़े: ट्रंप के जीत के बाद भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, अमेरिका में 10 अरब डॉलर निवेश करने का बनाया प्लान

भारत में अब तक का सबसे बड़ा राजस्व रिकॉर्ड

भारत से iPhone निर्यात 2022-23 में 6.27 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 10 बिलियन डॉलर को पार कर गया. कुल मिलाकर, iPhone निर्माता का भारत में परिचालन पिछले वित्त वर्ष 23.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. जुलाई-सितंबर की अवधि में, टिम कुक के नेतृत्व वाली कंपनी ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा राजस्व रिकॉर्ड बनाया. कुक ने कहा था, हम भारत में जो कुछ दिख रहा है उससे उत्साहित हैं, यहां हमने अब तक का सबसे बड़ा राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. एप्पल में यह इनोवेशन का एक असाधारण वर्ष रहा है.

भारत में एप्पल के दो रिटेल स्टोर्स नई दिल्ली साकेत और मुंबई बीकेसी मौजूद हैं. इस बीच एप्पल के CEO नए स्टोर खोलने की घोषणा कर चुके हैं. IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने 2024 की तीसरी तिमाही में 4 मिलियन यूनिट के साथ भारत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी तिमाही शिपमेंट पोस्ट की.एप्पल ऑनलाइन चैनल में दूसरे सबसे बड़े प्लेयर के रूप में भी उभरा, जिसमें iPhone 15 और iPhone 13 सबसे ज्यादा शिप किए गए डिवाइस थे.

य‍ह भी पढ़े: अक्टूबर में बढ़ा भारत का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन, रिकॉर्ड 6,115 करोड़ रुपये पहुंचा

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This