IPO Calendar: अगले कारोबारी सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल मचने वाली है. अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में 8 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होंगे. इसमें 6 आईपीओ एसएमई सेगमेंट और दो आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के होंगे. वहीं दूसरी ओर 6 कंपनियां सेकेंडरी मार्केट में लिस्ट होने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2025 का आईपीओ मार्केट इतिहास का सबसे बेहतरीन हो सकता है. ऐसे में आइए अगले हफ्ते होने वाले आईपीओ बाजार में होने वाले हलचल पर नजर डालते हैं.
अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ
10 फरवरी को कंक्रीट इक्विपमेंट मेकर अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने 599-629 रुपए का प्राइज बैंड निर्धारित किया है. आईपीओ में केवल मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है, जिसमें कोई नया शेयर नहीं है.
अजाक्स, जो दुनिया में एसएलसीएम के तीन सबसे बड़े मेकर्स में से एक है, जिसकी भारत में एसएलसीएम मार्केट में करीब 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज अपना 8,750 करोड़ रुपए का आईपीओ ला रहा है. इसके लिए 674-708 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड तय किए गए है. ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है. इसमें प्रमोटर कार्लाइल अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है. आईपीओ के बाद, कार्लाइल की हिस्सेदारी मौजूदा 95 प्रतिशत से घटकर 74.1 प्रतिशत हो जाएगी.
खुदरा निवेशक न्यूनतम 21 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए कम से कम 14,868 रुपए के निवेश की जरूरत होगी. यह किसी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी का सबसे बड़ा IPO होगा, जो 2004 में टीसीएस की 4,713 करोड़ रुपए की पेशकश को पीछे छोड़ देगा. हेक्सावेयर 5 साल बाद दलाल स्ट्रीट में लौट रहा है. सितंबर 2020 में डीलिस्टिंग के बाद जब इसके प्रमोटरों ने 475 रुपये प्रति शेयर की डीलिस्टिंग कीमत स्वीकार की थी. साल 2024 के पहले नौ महीनों के लिए, हेक्सावेयर के टॉप पांच ग्राहकों ने राजस्व में 25.8 प्रतिशत का योगदान दिया, जबकि शीर्ष 10 ने 35.7 प्रतिशत का योगदान दिया.
एसएमई सेगमेंट के ये आईपीओ
बात करें एसएमई सेगमेंट की तो इसमें चंदन हेल्थकेयर, पीएस राज स्टील्स, वोलेर कार, एलके मेहता पॉलिमर्स, मैक्सवोल्ट एनर्जी और शनमुगा हॉस्पिटल समेत 6 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इनमें से, चंदन हेल्थकेयर सबसे बड़ी कंपनी है, जिसने 107 करोड़ रुपए जुटाने की प्लानिंग की है, इसके बाद मैक्सवोल्ट एनर्जी है, जो 54 करोड़ रुपए इकट्ठा कर रही है.
ये भी पढ़ें :- आत्मनिर्भरता की ओर Indian Air Force की छलांग और युवाओं के लिए प्रेरणा