इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं ये चार नए IPO, जानें पूरी डिटेल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPO: आईपीओं में निवेश करने वाले लोग पैसों का इंतजाम कर लीजिए, क्‍योंकि इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में 4 नए आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. ये सभी आईपीएओ एसएमई आईपीओ हैं. इस हफ्ते लॉन्‍च होने वाले आईपीओ में एम्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स, जेड-टेक इंडिया, बीकॉन ट्रस्टीशिप और विलास ट्रांसकोर के आईपीओ शामिल हैं. साथ ही पहले से ही खुले आईपीओ में भी आप पैसा लगा सकते हैं.

जीएसएम फॉइल्स का 11.01 करोड़ के आईपीओ में 28 मई तक निवेश कर सकते हैं. जीएसएस फॉइल्‍स आईपीओ अब तक 18.43 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं, औफिस स्पेस सोल्यूशंस के आईपीओ में 27 मई तक पैसा लगा सकते हैं. यह आईपीओ 11.45 गुना सब्सक्राइब हो गया है.

लॉन्‍च होने वाले हैं ये नए आईपीओ

एम्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (Aimtron Electronics IPO)

एम्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स 87.02 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 30 मई को खुल रहा है. इसमें आप 3 जून तक बोली लगा सकते हैं. स्‍टॉक लिस्टिंग 6 जून को होगी.

जेड-टेक इंडिया आईपीओ (Ztech India IPO)

जेड-टेक इंडिया 37.30 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ है जो 29 मई को ओपेन होगा और 31 मई को बंद हो जाएगा. 4 जून को शेयरों की लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 110 रुपये के इश्यू प्राइस के तुलना में 30 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा है. इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर को 27.27 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 140 रुपये पर लिस्ट होने की उम्‍मीद है.

बीकॉन ट्रस्टीशिप आईपीओ (Beacon Trusteeship IPO)

बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड का आईपीओ 28 मई को खुलेगा और 30 मई को बंद होगा. कंपनी आईपीओ के जरिये 32 करोड़ रुपये से अधिक की राशि इकट्ठा करना चाहती है. शेयर की लिस्टिंग 4 जून को होगी. ग्रे मार्केट में बीकॉन ट्रस्‍टीशिप का शेयर 60 रुपये के प्रीमियम के तुलना में 40 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा है. इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 66.67 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 100 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.

विलास ट्रांसकोर आईपीओ (Vilas Transcore IPO)

विलास ट्रांसकोर आईपीओ के जरिए 95.26 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. यह एक एसएमई आईपीओ है जो 27 मई को खुलेगा और 29 मई तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं. 3 जून को स्‍टॉक लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 147 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 45 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करते दिखा है. इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर इस शेयर की लिस्टिंग 30.61 प्रतिशत के प्रीमियम पर 192 रुपये पर हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- Delhi Hospital Fire: बेबी केयर सेंटर में भीषण आग, 7 नवजात बच्चो की मौत, 5 गंभीर

 

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This