IPO Next Week: निवेशक हो जाएं तैयार, अगले हफ्ते आने वाले हैं 13 नए आईपीओ, जानें डिटेल्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPO Next Week: आईपीओ के जरिए पैसा कमाने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में बहार आने वाली है. दरअसल 8 सितंबर से शुरू हो रहे कारोबारी सप्‍ताह में एक-दो नहीं बल्कि 13 आईपीओ लॉन्‍च होने वाले हैं. अगर आप इनमें निवेश करना चाहते हैं, तो अभी से पैसों का बंदोबस्‍त कर लीजिए. अगले हफ्ते 9 एसएमई आईपीओ और 4 मैनबोर्ड आईपीओ आ रहे हैं. आइए इन आईपीओ के बारे में विस्तार से जानें…

क्रॉस आईपीओ (Kross IPO)

यह 500 करोड़ का मैनबोर्ड आईपीओ है, जो 9 से 11 सिंतबर तक बोली लगाने के लिए खुलेगा.

शेयर समाधान एसएमई आईपीओ (Share Samadhan BSE SME IPO)

शेयर समाधान (Share Samadhan)  का 24.06 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ आने वाला है. यह 9 सितंबर को लॉन्‍च होगा. यह 11 सिंतबर को बंद होगा.

गजानंद इंटरनेशनल एनएसई एसएमई आईपीओ (Gajanand International NSE SME IPO)

गजानंद इंटरनेशनल का 20.65 करोड़ का एसएमई आईपीओ भी 9 सितंबर को खुलेगा. यह 11 सितंबर के लिए सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा.

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी एसएमई आईपीओ (Shubhshree Biofuels Energy NSE SME IPO)

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का 16.56 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 9 सितंबर को बाजार में लॉन्‍च होगा. यह भी 11 सितंबर को बंद होगा.

आदित्य अल्ट्रा स्टील एसएमई आईपीओ (Aditya Ultra Steel NSE SME IPO)

आदित्य अल्ट्रा स्टील का 45.88 करोड़ रुपये का SME IPO 9 से 11 सितंबर तक के लिये सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.

टोलिन्स टायर्स आईपीओ (Tolins Tyres IPO)

टोलिन्स टायर्स का 230 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ है. इसमें 9 से 11 सितंबर के बीच बोली लगाया जा सकेगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 13.27 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ कारोबार करता दिखा है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO)

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6560 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद हो जाएगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 71.43 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड करते दिखा है.

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स आईपीओ (P N Gadgil Jewellers IPO)

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स का 1100 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और  12 सितंबर को बंद होगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 36.88 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार करते दिखा.

एसपीपी पॉलीमर एसएमई आईपीओ (SPP Polymer NSE SME IPO)

एसपीपी पॉलीमर का 24.49 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 10 सितंबर को लॉन्‍च होगा और 12 सितंबर को बंद होगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 42.37 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार  करता दिखा है.

ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज (Trafiksol ITS Technologies IPO)

ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज का 44.87 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 10 सितंबर को लॉन्‍च होगा और यह 12 सितंबर को बंद होगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 114.29 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा.

एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग (Excellent Wires and Packaging IPO)

एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग का 12.60 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 सितंबर को खुलेगा और 13 सितंबर को बंद होगा. इसमें तीन दिनों तक बोली लगाई जाएगी.

इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स (Innomet Advanced Materials IPO) 

इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स का 34.24 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 11 सितंबर को लॉन्‍च होगा और 13 सितंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे.

एनवायरोटेक सिस्टम्स (Envirotech Systems IPO)

एनवायरोटेक सिस्टम्स का 30.24 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 को खुलेगा और 17 सितंबर तक को बंद होगा.

ये भी पढ़ें :- अगले हफ्ते वाशिंगटन की यात्रा करेंगे ब्रिटिश पीएम स्टार्मर, यूक्रेन वार को लेकर होगी बड़ी बैठक

 

More Articles Like This

Exit mobile version