IRCTC और Swiggy के बीच हुई डील, इन स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी फूड डिलीवरी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IRCTC and Swiggy deal: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने फूड डिलीवरी को ले‍कर स्विगी (Swiggy) के साथ एक डील किया है. अब पैसेंजर्स आसानी ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म स्विगी पर ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए ऑर्डर दे सकेंगे. फिलहाल इसकी शुरुआत देश के चार स्‍टेशनों पर की जाएगी. रेलवे पीएसयू ने इसका ऐलान बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग में किया था.

इन स्टेशन पर शुरू होगी सर्विस

सरकारी रेलवे कंपनी आईआरसीटीसी और स्विगी की पेरेंट कंपनी M/s Bundl टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Bundl Technologies Pvt. Ltd) के बीच प्री-ऑर्डर मील की सप्लाई और डिलीवरी के लिए डील हुआ है. आईआरसीटीसी ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज से कहा कि बंडल टेक्‍नोलॉजीज प्रा. लि. (स्विगी फूड्स) पहले चरण में चार रेलवे स्टेशनों पर प्वाइंट ऑफ कॉन्सेप्ट (POC) के रूप में IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए प्री-ऑर्डर किए गए खाने की सप्लाई और डिलीवरी करेगी.

कंपनी के अनुसार, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम स्‍टेशन पर ये सुविधा उपलब्‍ध होगी. जल्‍द ही फूड डिलीवरी की सुविधा शुरू हो जाएगी. गुरुवार को IRCTC के शेयर 938.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें :- Rakul Preet-Jackky Bhagnani: रकुल-जैकी की हल्दी सेरेमनी की वीडियो आई सामने, दूल्हा-दुल्हन के पिता का दिखा स्वैग

आईआरसीटीसी का विस्‍तार पर फोकस

बता दें कि आईआरसीटीसी अपने कस्‍टमर्स के लिए भोजन के व्‍यापक विकल्‍पों के साथ बड़ी संख्‍या में रेलवे स्‍टेशनों पर अपनी सेवाओं का विस्‍तार करने के लिए समझौता कर रही है. कुछ महीने पहले आईआरसीटीसी ने अलग-अलग रेलवे स्‍टेशनों पर प्री ऑर्डर किए गए भोजन की सप्‍लाई और डिलीवरी के लिए फूड डिलीवरी एप्‍लिकेशन जोमैटो के साथ डील किया था. अक्‍टूबर में घोषित साझेदारी के समय ट्रेन यात्री नई दिल्‍ली, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी सहित अन्‍य चयनित स्‍टेशनों पर जोमैटो की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड में बनी इस फिल्म में थे 72 गाने, क्या आप जानते हैं उसका नाम? इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This