इजरायली सेना का बड़ा दावा, मारे गए हिजबुल्लाह के 14 टॉप कमांडर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: इजरायल और हिजबुल्‍लाह के बीच तनातनी बढ़ी हुई है. लेबनान में पेजर ब्‍लास्‍ट के बाद से क्षेत्र में जंग छिड़ने की स्थिति है. पेजर ब्‍लास्‍ट में इजरायल ने शुक्रवार को लेबनान में हमला किया था. अब हमले के बाद इजरायल की सेना ने हिजबुल्‍लाह कमांडर को लेकर बड़ा दावा किया है.

इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई टॉप कमांडर मारे गए हैं. हमले में मरने वालों में हिजबुल्लाह के सैन्य अभियानों का चीफ इब्राहिम अकील भी शामिल है. आतंकी ग्रुप हिजबुल्लाह ने भी माना है कि इजरायल की ओर किए गए हवाई हमले में उसके दो वरिष्ठ कमांडर और दूसरे लड़ाके मारे गए, जो हमले के समय बैठक कर रहे थे.

बैठक के दौरान हमला  

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में बताया गया कि अकील हिज्बुल्लाह के सैन्य अभियानों का प्रमुख, राडवान फोर्स का कमांडर और गलील पर आक्रमण का मास्टरमाइंड था. शुक्रवार को जब आईडीएफ ने हमला किया तो अकील बेरूत में एक आवासीय इमारत के नीचे राडवान फोर्स के वरिष्ठ कमांडरों के साथ मीटिंग कर रहा था. मरने वालों में अकील के अलावा राडवान फोर्स के पूर्व कमांडर अहमद वाहबी भी शामिल है.

हमले में मारे गए लोगों के नाम

इजरायली सेना ने हमले में मारे गए राडवान के कमांडरों के नाम भी बताए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में कमांडर हसन हुसैन, तटीय क्षेत्र का कमांडर समीर हलावी, रमीम रिज का कमांडर अब्दुल्ला हिजाजी, काना क्षेत्र कमांडर अब्बास मुस्लिमानी, खियाम क्षेत्र का कमांडर मुहम्मद रेडा, माउंट डोव क्षेत्र के कमांडर हसन मैडी, मोहम्मद अल-अत्तार  हसन अब्द अल सतार, हुसैन हदराज और महमूद हमद शामिल हैं.

इजरायली सेना के अनुसार, ये कमांडर सालों से इजरायली क्षेत्र में राडवान फोर्स के हमले और घुसपैठ की योजना का नेतृत्व और प्‍लान बना रहे थे, जिसे आदेश मिलने के बाद अंजाम दिया जाना था. इब्राहिम अकील और हमले में मारे गए कमांडर इजरायल के खिलाफ आतंकी अभियानों का प्‍लान बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए जिम्मेदार थे. इन योजनाओं में गलील के समुदायों पर आक्रमण करने के लिए हिजबुल्लाह की जानलेवा योजना भी शामिल थी.

ये भी पढ़ें :- QUAD Summit 2024: बाइडेन-मोदी ने डन की डील, भारत को अमेरिका से मिलेंगे किलर ड्रोन

Latest News

23 September 2024 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 September 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This