FY25 में 24% बढ़कर 20,312 यूनिट हो गया Isuzu Motors India का कमर्शियल व्हीकल निर्यात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि FY2024-25 में उसके वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 24% की मजबूत वृद्धि के साथ 20,312 यूनिट तक पहुंच गया, जो पिछले साल के 16,329 यूनिट के मुकाबले है. यह संख्या देश में सबसे अधिक वाणिज्यिक वाहन निर्यातकों में से एक रही. कंपनी ने बताया कि भारत को एक रणनीतिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उपयोग कर, विशेष रूप से पिकअप श्रेणी में, भारतीय और निर्यात बाजारों के लिए वाहन बनाकर, इसुज़ु की वैश्विक उपस्थिति को विस्तार देने में इसकी भूमिका अहम रही है.
इसुज़ु मोटर्स इंडिया का विनिर्माण संयंत्र आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में स्थित है, जो एशिया और मध्य-पूर्व के देशों जैसे नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, सऊदी अरब, बहरीन, कतर, कुवैत, ओमान और जॉर्डन के लिए बाएँ और दाएँ दिशा वाले वाहनों का निर्माण करता है. इसुज़ु मोटर्स इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर तोरू किशिमोतो ने कहा, “हम भारत में निर्मित इसुज़ु वाहनों के लिए प्रमुख वैश्विक बाजारों में निरंतर और बढ़ती मांग देख रहे हैं. यह मजबूत निर्यात प्रदर्शन हमारे वाहनों की विश्वस्तरीय गुणवत्ता, विश्वसनीयता और प्रदर्शन का प्रमाण है.
वर्षों से हमारे निर्यात वॉल्यूम में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे हमारे विविध पोर्टफोलियो का समर्थन मिला है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हैं.”इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने 2016 में श्रीसिटी संयंत्र की स्थापना के साथ अपना संचालन शुरू किया था और हाल ही में इस संयंत्र से 1,00,000वां वाहन रोल आउट किया गया. 2020 में, कंपनी ने अपने फेज-2 ऑपरेशन्स की शुरुआत की, जिसमें एक प्रेस शॉप सुविधा और एक इंजन असेंबली प्लांट शामिल था. कंपनी ने यह भी बताया कि वह हाल के महीनों में भारत में अपने डोमेस्टिक नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ा रही है, ताकि ब्रांड को अपने बढ़ते ग्राहक आधार के और करीब लाया जा सके.
Latest News

पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से हो रहा अग्रसर

Varanasi: पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर...

More Articles Like This