ITR Filing: इस साल आयकर रिटर्न भरने का नया रिकॉर्ड बन गया है. शुक्रवार को आयकर विभाग ने बताया कि 31 जुलाई की निर्धारित समय सीमा तक 7.28 करोड़ से अधिक करदाताओं ने आईटीआर फाइल किया है. यह इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का नया रिकॉर्ड है. वहीं बीत असेसमेंट ईयर में 6.77 करोड़ आईटीआर भरे गए थे. आयकर विभाग के बयान के अनुसार, आकलन वर्ष 2024-25 के लिए दाखिल किए गए कुल 7.28 करोड़ आईटीआर में से नई टैक्स व्यवस्था के अंतर्गत 5.27 करोड़ रिटर्न भरे गए हैं. वहीं पुरानी टैक्स व्यवस्था में .01 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए है.
पहली बार इतना रिटर्न हुआ दाखिल
खबर के मुताबिक, वेतनभोगी वर्ग के करदाताओं और दूसरे गैर-कर लेखा परीक्षा मामलों के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2024 थी. तय समयसीमा के अंत में यानी 31 जुलाई को 69.92 लाख से अधिक रिटर्न भरे गए. पहली बार रिटर्न भरने वालों की संख्या 58. 57 लाख थी, जो टैक्स आधार के विस्तार का एक अच्छा संकेत है. वहीं 31 जुलाई, 2024 को 69.92 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए.
लगभग 10.64 लाख प्रश्नों का समाधान
डिपार्टमेंट के मुताबिक, 31 जुलाई, 2024 को 3.2 करोड़ से अधिक सफल लॉगिन किए गए. पहली बार फाइल करने वालों से करीब 58.57 लाख आईटीआर प्राप्त हुए. आईटीआर-1, आईटीआर-2, आईटीआर-4 और आईटीआर-6, 1 अप्रैल, 2024 से मौजूद थे, जबकि आईटीआर-3 और आईटीआर-5 पिछले वर्षों के मुकाबले पहले जारी किए गए थे. ई-फाइलिंग हेल्पडेस्क टीम ने लगभग 10.64 लाख प्रश्नों का समाधान किया. एक्स पर ओआरएम के माध्यम से भी सॉल्यूशन मुहैया कराए गए. 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 2024 के बीच 1.07 लाख ई-मेल का सॉल्यूशन किया गया, जिससे उठाए गए 99.97 प्रतिशत मुद्दों का समाधान किया गया.
ये भी पढ़ें :- ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की जांच करेगी CBI, दिल्ली HC का आदेश