Bank Holiday on janmashtami 2024: हिंदुओं का प्रमुख त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. वैदिक पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जाएगा. 24 और 25 अगस्त को शनिवार और रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में क्या इस बार बैंक सोमवार यानी जन्माष्टमी पर भी बंद रहेगा. आइए जानते हैं कि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किस-किस राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं.
कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
केंद्रीय बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार, 26 अगस्त को देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. अहमदाबाद, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि पूरे देश में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. इसलिए, ग्राहकों को अपनी नजदीकी बैंक शाखा से छुट्टियों की लिस्ट जांच लेनी चाहिए.
इन राज्यों में लॉन्ग वीकेंड छुट्टी
गुजरात, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद हैं. वहीं, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, कर्नाटक, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड और गोवा में लॉन्ग वीकेंड छुट्टी नहीं रहेगी.
डिजिटल बैंकिंग जारी
अधिकांश बैंकों द्वारा दी जाने वाली डिजिटल बैंकिंग सेवाए उपलब्ध रहेंगी, जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग. अधिकांश वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए हो सकती हैं. इसलिए, बैंक कस्टमर्स को इन सेवाओं का लाभ उठाना सुनिश्चित करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- नाश्ते में खाइए कुछ ऐसा, दिन भर बनी रहे एनर्जी; झट से हो जाएगा तैयार