जेब में संभालकर रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने वाले हैं 9 IPO, जानें डिटेल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPO Market: कई हफ्तों बाद फिर से आईपीओ बाजार में बहार देखने को मिली है. इस हफ्ते 9 आईपीओ लॉन्‍च होने जा रहे हैं. इनमें चार आईपीओ मेनबोर्ड से हैं जबकि 5 आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं. अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो अगले हफ्ते इन आईपीओ में पैसा लगाने का बेहतरीन मौका है. वहीं हुंडई सहित कई आईपीओ की इस हफ्ते की लिस्टिंग भी होनी है.

मेन बोर्ड से ये आईपीओ होंगे लॉन्‍च

अगले हफ्ते मेन बोर्ड से 4 आईपीओ आने वाले हैं. ये आईपीओ इस प्रकार है…

Waaree Energies

वारी एनर्जी आईपीओ का इश्यू साइज 4321.44 करोड़ रुपये है. कंपनी 3600 करोड़ रुपये के 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी होंगे. इस आईपीओ में 21 अक्टूबर यानी सोमवार से बोली लगा सकेंगे. इसमें निवेश का मौका 23 अक्टूबर तक है. इसकी लिस्टिंग 28 अक्टूबर को हो सकती है. इस आईपीओ प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये के बीच तय किया गया है. एक लॉट में 9 शेयर हैं. इसके लिए 13,527 रुपये लगाने होंगे. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट बुक करा सकेंगे.

Deepak Builders & Engineers

इस कंपनी के आईपीओ का इश्‍यू साइज 260.04 करोड़ रुपये है. यह कंपनी 217.21 करोड़ रुपये के 1.07 करोड़ फ्रेश जारी और 42.83 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी करेगी. इसमें बोली लगाने का मौका 21 अक्टूबर से 23 अक्‍टूबर तक है. इसकी भी लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगी. 192 ये 203 रुपये प्रति शेयर इस प्राइस बैंड तय किया गया है. एक लॉट में 73 स्‍टॉक हैं. इसके लिए 14,819 रुपये लगाने होंगे. एक रिटेल इन्‍वेस्‍टर अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकेंगे.

Godavari Biorefineries

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 554.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी 325 करोड़ रुपये के 92 लाख फ्रेश शेयर और ओएफएस के तहत 229.75 करोड़ रुपये के 65 लाख शेयर जारी करने वाली है. खरीदने के लिए यह आईपीओ 23 अक्टूबर यानी बुधवार से खुलेगा, जबकि इसमें निवेशक 25 अक्टूबर तक बोली लगा पाएंगे. इसकी लिस्टिंग 30 अक्टूबर को होनी है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 334 से 352 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 42 स्‍टॉक हैं. रिटेल निवेशक को अधिकतम 13 लॉट खरीदने की परमिशन है.

Afcons Infrastructure

यह कंपनी शापूरजी पलौंजी ग्रुप की है. इसके जरिए कंपनी 5430 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है. कंपनी 1250 करोड़ रुपये के नए शेयर लाएगी. वहीं 4180 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के तहत लॉन्‍च होंगे. इस आईपीओ में 25 अक्टूबर से निवेश कर सकेंगे. इसमें बोली लगाने का मौका 29 अक्टूबर तक है. 4 नवंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. इसके प्राइस बैंड की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.

इनकी होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते 3 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी. लिस्ट होने वाले आईपीओ में मेन बोर्ड से हुंडई का आईपीओ और दो आईपीओ एसएमई बोर्ड से हैं. हुंडई का आईपीओ 22 अक्टूबर, दिन मंगलवार को लिस्ट होगा. लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 23 अक्टूबर और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का आईपीओ गुरुवार 24 अक्टूबर को लिस्ट होगा. ये दोनों आईपीओ एसएमई बोर्ड के हैं.

ये भी पढ़ें :- Agra: तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, लूट ले गए नकदी-जेवरात

 

Latest News

क्रिकेट फैंस का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन शुरू हो रहा IPL 2025, BCCI ने अगले तीन सीजन के लिए किया तारीखों का ऐलान

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. जहां कुल...

More Articles Like This