LIC Jeevan Anand: 25 लाख रुपये पाने के लिए एलआईसी की इस धमाकेदार स्कीम में रोजाना सिर्फ 45 रुपये का करें निवेश, मिलेंगे कई फायदे

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

LIC Jeevan Anand: LIC को देश में कई लोग एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखते हैं. एलआईसी विभिन्न आय वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रहा है. ये स्कीम्स देश में काफी लोकप्रिय हैं. कई लोग इन स्कीम्स में निवेश कर रहे हैं. आप भी अगर लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर किसी अच्छी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपको एलआईसी की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. इ

सका स्‍कीम का नाम जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) है. इस पॉलिसी के माध्‍यम से आप भविष्य के लिए अच्छा पैसा बचा सकते हैं. इस पॉलिसी में दो बोनस भी मिलता है, जो अलग-अलग समय पर मिलता है. इस प्लान की सबसे खास बात हैं कि इसमें आप बहुत ज्यादा नहीं, बल्कि कम पैसा बचाकर 25 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. इस पॉलिसी में कई तरह के फायदे भी मिलते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं…

कम प्रीमियम में मोटा फंड

कम प्रीमियम में अगर आप अपने लिए मोटा फंड जुटाना चाहते हैं, तो जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. एक तरह से ये टर्म पॉलिसी की तरह ही है. जितने समय के लिए आपकी पॉलिसी है, आप उतने समय तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इस स्कीम में पॉलिसीधारक को एक नहीं, बल्कि कई Maturity Benefits मिलते हैं. LIC की इस स्कीम में कम से कम 1 लाख रुपये का एश्योर्ड होता है, जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. ण्‍

एलआईसी की ये धांसू स्कीम दिलाएगी 25 लाख रुपये

एलआईसी की इस पॉलिसी को अगर आप लेते हैं, तो आपको हर महीने 1358 रुपये निवेश करना होगा. 1358 रुपये हर महीने या फिर हर दिन 45 रुपये जमा करके आप 25 लाख रुपये मैच्योरिटी पर बना सकते हैं. इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म में निवेश करना होगा. मैच्योरिटी की अवधि आप 35 साल तक चुन सकते हैं. 1358 रुपये हर महीने या फिर हर दिन 45 रुपये जमा करने के अलावा आप सालाना 16,300 रुपये जमा कर सकते हैं. 35 साल तक इस स्कीम में यह राशि जमा करने पर आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये मिलेंगे.

मिलेंगे कई फायदे

LIC Jeevan Anand पॉलिसी में निवेशकों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं. इनमें दुर्घटना, मृत्यु के लिए बीमा, विकलांगता और गंभीर बीमारी अन्य चीजें शामिल हैं. दुर्घटना या मृत्यु के समय बीमा राशि को आप बढ़ा सकते हैं. डेथ बेनिफिट की बात करें, तो अगर पॉलिसी होल्डर की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी हेल्थ बेनिफिट मिलेगा.

निवेश करना है बेहद आसान

LIC Jeevan Anand पॉलिसी में निवेश करना बेहद आसान है. आप भी अगर इस योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास सरकारी दस्तावेज होना चाहिए. अगर आपके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट रहेगा, तो आप बिना किसी टेंशन के इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price: लंबे उछाल के बाद सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए कीमत

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This