ऑटो एक्सपो 2025, जो हर दो वर्ष में आयोजित होने वाला देश का सबसे बड़ा ऑटो महाकुंभ है, इस बार देश की प्रमुख ऑटो कंपनियां अपनी नई गाड़ियों और तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन करने के लिए जुटी हैं लेकिन आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए यह पहला दिन कुछ खास नहीं रहा. ऑटो एक्सपो के पहले दिन ही कंपनी के शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण एक ही दिन में 7,815 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट को इसलिए अहम माना जा रहा है. क्योंकि, ऑटो एक्सपो का पहला दिन था. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर 2.12% की गिरावट के साथ 2,917.95 रुपए पर बंद हुए हैं. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 2,902.80 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया था. वैसे शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2,980.80 रुपए पर बंद हुए थे और शुक्रवार को 2,979.85 के साथ सपाट लेवल पर ओपन हुए थे.
दो हफ्तों में 10% की गिरावट
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बीते दो हफ्तों में लगभग 10% की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 3 जनवरी को कंपनी के शेयर 3,237 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गए थे. उसके बाद से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 319.05 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसका मतलब ये हुआ कि निवेशकों को हर एक शेयर पर 9.85% का नुकसान हो चुका है, जिसे एक बड़ी गिरावट कहा जा सकता है. अब देखने को बात होगी कि ऑटो एक्सपो के बाकी बचे दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिलती है या फिर तेजी आती है.
7,815 करोड़ का नुकसान
ऑटो एक्सपो के पहले दिन के कंपनी के शयरों में गिरावट आने की वजह से कंपनी के मार्केट कैप को भी मोटा नुकसान हुआ है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 3,62,855.50 करोड़ रुपए था. जबकि, एक दिन पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप 3,70,671.07 करोड़ रुपए देखने को मिला था. इसका मतलब है कि शुक्रवार को एमएंडएम के मार्केट कैप में 7,815.57 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. खास बात ये है कि दो हफ्तों में कंपनी के मार्केट कैप 39,674.78 करोड़ रुपए तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 3 जनवरी को जब कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के हाई पर है, तो कंपनी का मार्केट कैप 4,02,530.28 करोड़ रुपए था.