फरवरी में 15% बढ़ी Mahindra की बिक्री, Tractor Sales में आया उछाल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने शनिवार बताया कि फरवरी में कंपनी की कुल ऑटो बिक्री सालाना आधार पर 15% बढ़कर 83,702 यूनिट्स (निर्यात सहित) रही है. कंपनी ने बताया कि बीते महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,240 एसयूवी की बिक्री की है. इसमें 19% का इजाफा हुआ है. वहीं, निर्यात सहित कुल बिक्री 52,386 यूनिट्स रही है. घरेलू बाजार में कमर्शियल बिक्री 23,826 यूनिट्स पर रही है. एमएंडएम के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, फरवरी में एसयूवी की बिक्री 19% बढ़कर 50,420 यूनिट्स रही है.
वहीं, सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री 15% बढ़कर 83,702 यूनिट्स रही है. यह मजबूत प्रदर्शन हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए बना सकारात्मक माहौल दिखाता है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर की बिक्री में भी फरवरी में उछाल देखा गया है. फरवरी 2025 में घरेलू स्तर पर ट्रैक्टर की बिक्री 23,880 यूनिट्स रही है, जो कि फरवरी 2024 में 20,121 यूनिट्स थी. कंपनी ने फरवरी 2025 में 1,647 ट्रैक्टर का निर्यात किया है, जिसके कारण कुल ट्रैक्टर बिक्री 25,527 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 21,672 यूनिट्स थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का ने कहा कि हमने फरवरी 2025 में घरेलू बाजार में 23,880 ट्रैक्टर की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 19% अधिक है. इसकी वजह खरीफ की फसलों का अच्छा होना और रबी की फसलों के लिए आउटलुक सकारात्मक रहना है. उन्होंने आगे कहा, सरकार द्वारा एग्री क्रेडिट लिमिट में बढ़ोतरी किसानों की आय में बढ़ने में सहायक होगी. वहीं, बंपर रबी फसल से ट्रैक्टर की मांग मजबूत रहने की संभावना है. हमने 1,647 ट्रैक्टर का निर्यात किया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 6% अधिक है.
Latest News

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 24 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This

Exit mobile version