FY25 में करीब 7% बढ़ा एनएसई-लिस्टेड फर्म का बाजार पूंजीकरण

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) की ओर से सोमवार को जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, FY25 में 31 मार्च तक एनएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 410.87 लाख करोड़ रुपये (4.81 ट्रिलियन डॉलर) पर पहुंच गया, जो FY24 में 384.2 लाख करोड़ रुपये (4.61 ट्रिलियन डॉलर) था, जो कि सालाना आधार पर 6.94% की वृद्धि को दर्शाता है. एनएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल संख्या 31 मार्च, 2025 तक 2,720 थी_
28 मार्च तक यूनिक रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स 11.3 करोड़ पर पहुंच गए, जिसमें 27 मार्च तक कुल यूनिक अकाउंट 21.94 करोड़ थे. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, FY25 में नए निवेशकों का पंजीकरण 28 मार्च तक 2.09 करोड़ था. वित्त वर्ष में 242 IPO रिकॉर्ड किए गए और आईपीओ (मेनबोर्ड + इमर्ज) के जरिए जुटाई गई कुल राशि 1.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. आंकड़ों के मुताबिक, एनएसई इमर्ज (एसएमई) लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 31 मार्च, 2025 तक वित्त वर्ष 2025 में 1.8 लाख करोड़ रुपये (20.8 बिलियन डॉलर) था, जो वित्त वर्ष 2024 में 1.2 लाख करोड़ रुपये (14.8 बिलियन डॉलर) से 50% की वृद्धि को दर्शाता है.
FY2025 के लिए जीआईएफटी निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट में कुल संचयी मात्रा 23.99 मिलियन कॉन्ट्रैक्ट तक पहुंच गई, जिसका कुल कारोबार 1.111 ट्रिलियन डॉलर रहा. जुलाई 2023 में पूर्ण पैमाने पर परिचालन शुरू होने के बाद से, जीआईएफटी निफ्टी ने 38.99 मिलियन कॉन्ट्रैक्ट की कुल संचयी मात्रा हासिल की है, जिसमें 28 मार्च, 2025 तक कुल संचयी कारोबार 1.72 ट्रिलियन डॉलर है. कुल संचयी कारोबार मूल्य 611.95 बिलियन डॉलर से बढ़कर 1,111.14 बिलियन डॉलर हो गया, जो 82% की वृद्धि दर्शाता है.
एनएसई डेटा के अनुसार, औसत मासिक मूल्य 67.99 बिलियन डॉलर से बढ़कर 92.60 बिलियन डॉलर हो गया, जो 36% की वृद्धि दर्शाता है. औसत दैनिक कारोबार मूल्य 3.19 बिलियन डॉलर से बढ़कर 4.26 बिलियन डॉलर हो गया, जो 34% की वृद्धि दर्शाता है. एनएसई IX (GIFT IFSC) पर, कुल नोशनल टर्नओवर वित्त वर्ष 2025 में 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 के लिए सभी उत्पादों में एनएसई IX का कुल कारोबार 1,144 बिलियन डॉलर है, जबकि वित्त वर्ष 2024 के लिए यह 735 बिलियन डॉलर था. FY2025 में 28 मार्च तक 65,031 यूनिक क्लाइंट रजिस्टर्ड किए गए, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह संख्या 316 थी.
Latest News

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: कभी भी जारी हो सकते हैं राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की ओर राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025 परीक्षा...

More Articles Like This

Exit mobile version