मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बनाया नया कीर्तिमान, 30 लाख वाहनों का किया निर्यात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने भारत में ऑपरेशन शुरू करने के बाद से अब तक 30 लाख गाड़ियों को निर्यात करने का नया कीर्तिमान हासिल किया है. सोमवार को कंपनी ने बयान जारी कर कहा, 30 लाखवां ऐतिहासिक वाहन रविवार को गुजरात के पिपावाव बंदरगाह से रवाना हुई 1,053 यूनिट्स की खेप का हिस्सा था, जिसमें Celerio, FrontX, Jimny, Baleno, Ciaz, Dezire और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल थे.

7.5 लाख यूनिट्स करने का लक्ष्य किया तय

वहीं, मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ, हिसाशी ताकेउची (Hisashi Takeuchi) ने कहा, “भारत से हमारा निर्यात 4 साल पहले की तुलना में 3 गुना बढ़ गया है. मारुति सुजुकी ने वर्ष 2030-31 तक वाहन निर्यात में विविधता लाने और इसे आगे बढ़ाकर 7.5 लाख यूनिट्स करने का लक्ष्य तय किया है.” साल 1986 में मारुति सुज़ुकी ने भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों की पहली बड़ी खेप सितंबर 1987 में हंगरी भेजी गई थी.

30 लाख यूनिट्स निर्यात का आंकड़ा छुआ

कंपनी ने वित्त वर्ष 2012-13 में 10 लाख वाहन निर्यात करने का पहला माइलस्टोन हासिल किया था. इसके बाद वित्त वर्ष 2020-21 में 9 साल से भी कम समय में अगले 10 लाख यूनिट्स निर्यात का आंकड़ा छू लिया. कंपनी ने अगले 10 लाख यूनिट्स यानी 20 लाख से 30 लाख यूनिट्स निर्यात का आंकड़ा महज तीन साल और 9 महीने में छू लिया है.

हिसाशी ताकेउची ने आगे कहा, “30 लाख यूनिट्स का संचयी निर्यात भारत की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस को दर्शाता है और वैश्विक मंच पर ब्रांड इंडिया का एक शानदार उदाहरण है. हम निर्यात वृद्धि को बढ़ाने के लिए कुछ बाजारों के साथ उत्साहजनक नीतियों और व्यापार समझौतों को लागू करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं.”

ताकेउची कहा, “भारत सरकार के फ्लैगशिप ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव के साथ जुड़कर मारुति सुजुकी स्थानीयकरण और निर्यात बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है. मौजूदा समय में भारत से निर्यात किए जाने वाले यात्री वाहनों में से 40 प्रतिशत मारुति सुजुकी के हैं, जो हमें देश में नंबर एक वाहन निर्यातक बनाता है.”

वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 1,81,444 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17.4 प्रतिशत अधिक है. वर्तमान में कंपनी लगभग 100 देशों में 17 मॉडल निर्यात करती है. अमेरिका, अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व कंपनी के लिए महत्वपूर्ण निर्यात बाजार हैं.

Latest News

केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, ₹ 2481 करोड़ के राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की एक अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए...

More Articles Like This

Exit mobile version