तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में Mukesh Ambani नहीं होंगे शामिल, वीडियो जारी कर कही ये बात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tamil Nadu Global Investors Meet-2024: तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन चेन्नई ट्रेड सेंटर में किया जा रहा है. इसका उद्घाटन राज्य के सीएम एम.के. स्टालिन (MK. Stalin) ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन निवेश आकर्षित करने, नौकरियां पैदा करने और राज्य की ताकत दिखाने के लिए किया गया है.

भारत के विकास में तमिलनाडु की है अहम भूमिका: एम.के. स्टालिन

भारत के विकास में तमिलनाडु की अहम भूमिका है और इसीलिए हमने 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है. सीएम स्‍टालिन ने कहा कि पिछड़े जिलों में उद्योगों को आकर्षित किया गया है. तमिलनाडु निवेश आकर्षित करने में अग्रणी राज्य है और वैश्विक मंच पर सबसे अधिक स्वागत करने वाला राज्य है.

इस आयोजन में 9 देशों के 30 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो रहें है. हालांकि, इसमें भारतीय उद्योगपित और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी शामिल नहीं हो पाएंगे. इसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी करके दी है. उन्‍होंने बताया कि तमिलनाडु से उनका गहरा नाता है. मगर, किसी कारण से वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

अपने वीडियो मैसेज में मुकेश अंबानी ने क्या कहा?

भारतीय उद्योगपित और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि थिरु स्टालिन के नेतृत्व में, तमिलनाडु देश के सबसे अधिक व्यापार-अनुकूल राज्यों में से एक बन गया है. ऐसे में मेरे पास यह विश्वास करने का हर कारण है कि यह जल्द ही एक ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. जो इस शिखर सम्मेलन का उपयुक्त नारा भी है.

रिलायंस ने पिछले कुछ वर्षों में तमिलनाडु के विकास में गर्व से भागीदारी की है. हमने 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करके राज्य भर में लगभग 1,300 खुदरा स्टोर खोले हैं. जियो ने तमिलनाडु में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे राज्य के हर शहर और गांव में 35 मिलियन ग्राहकों तक डिजिटल क्रांति का लाभ पहुंचा है.

रिलायंस ने अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कनाडा के ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और यूएस-आधारित डिजिटल रियलिटी के साथ साझेदारी की है, जिसे अगले सप्ताह खोला जाएगा. रिलायंस ने तमिलनाडु में नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में नए निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. हम सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे, जो धरती माता को जलवायु संकट से बचाने के लिए आवश्यक है.

More Articles Like This

Exit mobile version