SIP इनफ्लो ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार पहुंचा 25000 करोड़ के पार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड इनफ्लो ने अक्टूबर में नया रिकॉर्ड बनाया है. बता दें, एफडी पर जब से ब्याज दर घटा है, तब से लोगों ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बाजार का रूख कर लिए हैं. अब तो स्थिति यह हो गई है कि इसमें हर महीने निवेश का रेकार्ड बन या टूट रहा है. बता अगर बीते अक्टूबर महीने की करें, तो इस महीने में पहली बार मासिक म्यूचुअल फंड एसआईपी (Monthly Mutual Fund SIP) ने 25,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. इस महीने मंथली SIP 25,323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे एक माह पहले यानी सितंबर 2024 में यह 24,509 करोड़ रुपये था. वहीं बता अगर एक वर्ष पहले यानी सितंबर 2023 की करें तो यह 16,928 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

सेक्टोरल और थीमैटिक फंड में हुए ज्यादा निवेश

आलोच्य महीने में इक्विटी श्रेणियों में, सभी 11 श्रेणियों में निवेश हुआ. अक्टूबर 2024 में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड में सबसे ज्यादा निवेश हुए. इनमें लगभग 12,278 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. फ्लेक्सी कैप फंड में सितंबर में 3,214 करोड़ रुपये के निवेश के मुकाबले 5,180 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इस दौरान देखा गया कि दो श्रेणियों – फोकस्ड फंड और ईएलएसएस फंड – जिनमें पिछले छह महीनों से लगातार निकासी हो रही थी, में अक्टूबर में निवेश हुआ. फोकस्ड फंड में 693 करोड़ रुपये और ईएलएसएस फंड (ELSS Fund) में 383 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. अक्टूबर में मध्यम अवधि और क्रेडिट रिस्क फंड को छोड़कर सभी डेट म्यूचुअल फंड श्रेणियों में निवेश हुआ. लिक्विड फंड में सबसे अधिक 83,863 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, उसके बाद ओवरनाइट फंड में 25,783 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.

हाइब्रिड में 244 फीसदी बढ़ा निवेश

अक्टूबर माह में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (Hybrid Mutual Fund) श्रेणियों में कुल निवेश 244% बढ़कर 16,863 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर में यह 4,901 करोड़ रुपये था. इंडेक्स फंड और ईटीएफ समेत ‘अन्य’ श्रेणी में शुद्ध निवेश सितंबर में 3,254 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में अक्टूबर में 620 प्रतिशत बढ़कर 23,428 करोड़ रुपये हो गया. उक्त अवधि में सभी 4 श्रेणियों में निवेश हुआ.

यह भी पढ़े: अमेरिका का बड़ा एयरस्ट्राकः सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों पर किया हवाई हमला

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version