Harvard India Conference 2025: नीता अंबानी ने आज हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में अपने जीवन के सबसे बड़े योगदानों को साझा किया. उन्होंने अपने तीन बच्चों की परवरिश को सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में बताया, जो न केवल अच्छे विद्यार्थी बने बल्कि अत्यंत दयालु और सहानुभूति से भरे हुए लोग हैं. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी स्कूलों से 75,000 बच्चों की स्नातक शिक्षा की बात की, जो उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं में सीखने और बढ़ने के बाद समाज में योगदान दे रहे हैं.
उन्होंने यह भी साझा किया कि उनकी सबसे बड़ी सफलता उन संस्थाओं को बनाना है जो भविष्य में लोगों की जिंदगी बदलने का काम करेंगी. इन संस्थाओं के माध्यम से वह एक ऐसी स्थायी विरासत स्थापित करना चाहती हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने. उनके अनुसार, बच्चों को एक अच्छे माहौल और शिक्षा का अवसर देना देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है.
At the Harvard India Conference, Reliance Foundation Founder & Chairperson, Mrs. Nita Ambani shared what she considered her greatest achievements: raising three kind and compassionate children; nurturing 75,000 children who have graduated from her schools; and creating timeless… pic.twitter.com/VpFQHDtaal
— Reliance Foundation (@ril_foundation) February 20, 2025