Budget 2025: बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब 12 लाख रुपये की सालाना आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं, स्टैंडर्ड
डिडक्शन को 75 हजार रुपये रखा गया है. हालांकि, ओल्ड टैक्स रिजीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
अब 12 लाख रुपये की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. अब 24 लाख की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 75000 रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी. इसके साथ ही 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा. वहीं, 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्स होगा.
बदलाव के बाद टैक्स स्लैब
- 0-4 लाख- 0
- 4-8 लाख- 5%
- 8-12 लाख- 10%
- 12-16 लाख- 15%
- 16-20 लाख- 20%
- 20-25 लाख- 25%
- 25 लाख से अधिक- 30%
ओल्ड टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
निर्मला सीतारमण ने ओल्ट टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. ओल्ड टैक्स स्लैब में पहले की तरह ही 5 लाख की सलाना आय पर कोई ट्रैक्स नहीं देना पड़ता है. वहीं, स्टैंडर्ड
डिडक्शन को 50000 रुपये रखा गया है
ओल्ड टैक्स रिजीम टैक्स स्लैब
- 0 से 2.5 लाख रुपये तक की आय पर- 0%
- 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय पर- 5%
- 05 लाख से 10 लाख रुपये तक की आय पर- 20%
- 10 लाख से अधिक की आय पर- 30%
-
ये भी पढ़ें- Union Budget 2025: किसानों की आकांक्षाओं वाला बजट, वित्त मंत्री ने खोला खजाना