सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Private Limited) ने अपनी मार्केटिंग को लेकर नई जानकारी दी है. रविवार को सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बताया, नवंबर में उसकी कुल बिक्री 8% बढ़कर 94,370 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 87,096 इकाई बिकी थी. इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण घरेलू और निर्यात दोनों क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन को बताया जा रहा है.
कंपनी के घरेलू बिक्री में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 78,333 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 73,135 यूनिट्स था. वहीं, सुजुकी के निर्यात में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. जो बढ़कर 16,037 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले वर्ष नवंबर 13,961 यूनिट्स निर्यात किए गए थे.