विदेश में रह रहे भारतीयों ने वित्त वर्ष 2025 में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान प्रवासी भारतीय (NRI) जमा योजनाओं में करीब 12 अरब डॉलर जमा किए हैं. मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यह राशि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान जमा की गई राशि की तुलना करीब दोगुना है. RBI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में NRI जमा राशि 11.89 अरब डॉलर रही, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह 6.11 अरब डॉलर थी.
NRI जमा में अभूतपूर्व वृद्धि
इस वृद्धि के साथ अक्टूबर 2024 तक कुल NRI जमा 162.69 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 143.48 अरब डॉलर था. सिर्फ अक्टूबर 2024 में ही 1 अरब डॉलर से अधिक की धनराशि विभिन्न NRI जमा योजनाओं में जोड़ी गई.
वृद्धि के प्रमुख कारण
विशेषज्ञों के मुताबिक, NRI जमा में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण भारत में ब्याज दरों का आकर्षक स्तर और स्थिर आर्थिक माहौल है. इसके अलावा, भारतीय रुपए में स्थिरता और देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि दर भी NRI निवेशकों को आकर्षित कर रही है.
यह भी पढ़े: पायल कपाड़िया की फिल्म ‘आल वी इमैजिन ऐज लाइट’ – एक भारतीय फिल्म जिसने वैश्विक स्तर पर रच दिया इतिहास