Nvidia market cap: चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Nvidia अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. ग्राफिक्स चिप निर्माता एनवीडिया ने मार्केट वैल्यू के आधार पर Apple को पीछे छोड़ यह खिताब हासिल किया है. एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के इस दौर में Nvidia का बाजार मूल्य 3.43 ट्रिलियन डॉलर हो गया है, जो एप्पल से अधिक है. मौजूदा समय में एप्पल का 3.38 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nvidia के सीईओ जेन्सन हुआंग के नेतृत्व में कंपनी ने पहली बार जून में Apple को पछाड़कर सबसे अधिक बिजनेस करने वाली कंपनी बनी थी, लेकिन यह केवल एक दिन के लिए था. वहीं, मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 2.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे इसका मार्केट कैप 3.43 ट्रिलियन डॉलर हो गया, जो अमेज़न और मेटा की संयुक्त कीमतों से अधिक है. इस समय एनवीडिया एसएंडपी 500 इंडेक्स का 7 प्रतिशत हिस्सा है.
इंटेल की जगह लेने के लिए भी तैयार
बता दें कि दिग्गज चिप मेकर कंपनी Nvidia में दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने अरबों डॉलर का निवेश किया है, जो कि OpenAI के ChatGPT या गूगल के Gemini जैसे GenAI सिस्टम का पावरफुल कंपोनेंट है. इसके अलावा कंपनी ने इस सप्ताह के अंत में ब्लू-चिप डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में इंटेल की जगह लेने के लिए भी तैयार है, जिससे इसकी प्रोफ़ाइल और भी अधिक बढ़ जाएगी.
2024 में 3 गुना चढ़ा कंपनी का स्टॉक
इस साल Nvidia का स्टॉक करीब तीन गुना चढ़ा है, क्योंकि निवेशकों ने AI मार्कटे में कंपनी के लीडर बने रहने की क्षमता में निरंतर विश्वास दिखाया है. वहीं, पिछले पांच वर्षो में एनवीडिया का स्टॉक 2,700 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है. साथ ही रेवेन्यू भी पिछली पांच तिमाहियों में से हर तिमाही में दोगुना से अधिक हुआ है और इनमें से तीन तिमाहियों में तीन गुना हो गया है.
इसे भी पढें:-अमेरिकी मीडिया ने किया रिपब्लिकन पार्टी के जीत का दावा, मार्क क्यूबन-मस्क ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई