Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर सुस्ती देखने को मिल रही है. आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 154.29 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,069.13 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.16 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,469.50 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. बता दें कि आरबीआई एमपीसी के पहले स्टॉक मार्केट में सुस्ती दिखी. घरेलू शेयर बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में करीब 300 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई और यह 74000 अंक के नीचे चला गया.
वहीं सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान पर ट्रेड होने के बावजूद एमपीसी के फैसले के बाद बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी गई है. एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर के रूप में ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: कहीं महंगा, तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट?