ग्रीन एनर्जी में ONGC करेगी 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश, 2038 तक नेट-जीरो का लक्ष्य

Must Read

ONGC Investment in Green Energy: भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी 2030 तक ऊर्जा संक्रमण परियोजनाओं पर 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी 2038 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. ओएनजीसी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी जलवायु चुनौती से निपटने के लिए देश की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लिए रोडमैप तैयार करने में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, गेल और भारत पेट्रोलियम आदि केंद्र के स्वामित्व वाली तेल और गैस फर्मों में शामिल हो गई है.

किसी कंपनी के लिए शुद्ध-शून्य का मतलब है कि वह वायुमंडल में जितनी ग्रीनहाउस गैसें डालती है और जितनी मात्रा में वह बाहर निकालती है, उसके बीच संतुलन हासिल करना. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने अपना आंतरिक कामकाज किया है और अब आश्वस्त हैं कि हम 2038 तक स्कोप-1 और स्कोप-2 उत्सर्जन के लिए नेट-जीरो हासिल कर सकते हैं.” कंपनी 2030 तक अक्षय स्रोतों से बिजली उत्पादन को 189 मेगावाट से बढ़ाकर 1 गीगावॉट करने की योजना बना रही है. इसके पास पहले से ही राजस्थान में 5 गीगावॉट की परियोजना की योजना है और समान क्षमता के लिए स्काउटिंग कर रही है, उन्होंने कहा कि ओएनजीसी अपतटीय पवन फार्मों को भी देखेगी.

कंपनी मैंगलोर में प्रति वर्ष 1 मिलियन टन हरित अमोनिया संयंत्र स्थापित करने पर भी विचार कर रही है. उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर, 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.” कंपनी ने 2022-23 में तेल और गैस उत्पादन में गिरावट की प्रवृत्ति को उलट दिया और अब पूर्वी और पश्चिमी तट दोनों पर परियोजनाओं के साथ उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही है. ONGC ने 2022-23 में 19.584 मिलियन टन (MT) तेल का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष के 19.545 MT से अधिक था. चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) में उत्पादन बढ़कर 21.263 मीट्रिक टन, 2024-25 में 21.525 मीट्रिक टन और अगले वित्तीय वर्ष में 22.389 मीट्रिक टन होने की संभावना है.

प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2022-23 में 20.636 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) से बढ़कर 2023-24 में 23.621 बीसीएम, अगले वर्ष 26.08 बीसीएम और 2025-26 में 27.16 बीसीएम होने की उम्मीद है. उत्पादन में यह वृद्धि उन परियोजनाओं के कारण है जो फर्म वर्तमान क्षेत्रों से उत्पादकता बढ़ाने और नई खोजों को उत्पादन में लाने के लिए पूर्वी और पश्चिमी तट दोनों पर लागू कर रही है. केजी गैस क्षेत्र सहित 14 विकास और नौ इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और मुंबई हाई नॉर्थ और हीरा जैसे मौजूदा उत्पादक क्षेत्रों के कायाकल्प में 61,200 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. सिंह ने कहा कि ओएनजीसी ने 2023-24 में 30,125 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है, जो पिछले वित्त वर्ष में लगभग 30,208 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. कंपनी, जिसके पास 1.62 लाख वर्ग किलोमीटर का रकबा है, हर साल एक लाख वर्ग किलोमीटर का अधिग्रहण करके रकबे को 5 लाख वर्ग किलोमीटर तक ले जाना चाहती है, जो अन्वेषण पर सालाना 10,000 करोड़ रुपये खर्च करती है.


Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This