इस दिन लॉन्च होगा ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस का IPO, जानें पूरी डिटेल्स

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Orient Technologies IPO: आईपीओ बाजार में पैसा लगाने वाले के लिए अच्‍छी खबर है. 21 अगस्त को आईटी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके लिए 23 अगस्‍त तक बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ से कंपनी कुल 214.76 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. कंपनी ने अपने इस आईपीओ के लिए 195 रुपये से 206 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है.

इतना शेयर जारी करेगी ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस

ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस अपने इस आईपीओ के जरिए कुल 1,04,25,243 शेयर रिलीज करेगी. इनमें 120 करोड़ रुपये के 58,25,243 नए शेयर जारी होंगे, जबकि 94.76 करोड़ रुपये के 4,60,000 शेयर ओएफएस बेस्‍ड होंगे. निवेशकों को एक लॉट में 10 रुपये की फेसवैल्यू वाले 72 शेयर मिलेंगे. 23 अगस्त को आईपीओ बंद होने के बाद सोमवार यानी  26 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है. इसके बाद 27 अगस्त को निवेश करने वालों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जा सकते हैं.

28 अगस्त को शेयरों की लिस्टिंग

ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस आईपीओ एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो बीएसई के साथ-साथ एनएसई पर भी लिस्ट होगा. इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार, 28 अगस्त को हो सकती है. इसके आईपीओ के लिए लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार होगा.

रिटेल निवेशक 13 लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली

अपने इस आईपीओ के तहत कंपनी ने क्‍यूआईबी के लिए 50 प्रतिशत इशू रिजर्व रखा है. इसके अलावा, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी रिजर्व रखा है. रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 14,832 रुपये लगाना होगा, जिसमें उन्हें एक लॉट में 72 शेयर दिए जाएंगे. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ज्‍यादा से ज्‍यादा 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 1,92,816 रुपये निवेश करने होंगे. इस कीमत में उन्हें 936 शेयर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें :- मालदीव के विदेश मंत्री ने की भारत की जमकर तारीफ, जानिए क्या कहा?

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This