वित्त वर्ष 2024 का आधार भले ही ऊंचा रहा हो, बावजूद इसके वित्त वर्ष 2025 में पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट ने घरेलू और निर्यात बाजार दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. खासकर यूटिलिटी व्हीकल्स की मजबूत डिमांड के चलते इस सेगमेंट ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की. एसआईएएम के ताजा आंकड़ों के अनुसार, FY24-25 में देश में पीवी की कुल 43,01,848 यूनिट्स बिकीं. ये अब तक की सबसे ज्यादा वार्षिक बिक्री है.
वित्त वर्ष 2024 में 42,18,750 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह PV सेगमेंट में 1.97 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज हुई. हालांकि FY24 के ऊंचे बेस के कारण FY25 में ग्रोथ सीमित रही, लेकिन UVs की मांग ने इस ग्रोथ को संभाले रखा. वित्त वर्ष 2025 में UVs की हिस्सेदारी PV सेगमेंट में 65.02 प्रतिशत रही, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 59.75 प्रतिशत थी.
SIAM का कहना है कि नए मॉडल्स ने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए बिक्री को बढ़ावा दिया. इसके अलावा कंपनियों की ओर से दिए गए डिस्काउंट्स और प्रमोशनल ऑफर्स ने भी मांग को मजबूती दी.
वित्त वर्ष 2025 में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा PV बेचने वाली टॉप 5 कंपनियां
-
मारुति सुजुकी इंडिया – 17,60,767 यूनिट्स
-
ह्यूंडई मोटर इंडिया – 5,98,666 यूनिट्स
-
टाटा मोटर्स – 5,69,245 यूनिट्स
-
महिंद्रा एंड महिंद्रा – 5,51,487 यूनिट्स
-
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर – 3,09,230 यूनिट्स
निर्यात में भी बना रिकॉर्ड
वित्त वर्ष 2025 में भारत से PV का अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात हुआ. कुल 7,70,364 यूनिट्स विदेश भेजी गईं, जो कि FY24 के मुकाबले 14.62 प्रतिशत ज्यादा है. वित्त वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 6,72,105 यूनिट्स का था. SIAM का कहना है कि यह बढ़त खासकर उन ग्लोबल मॉडल्स के कारण आई है जो भारत में बनकर लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे बाजारों में भेजे जा रहे हैं. कुछ कंपनियों ने विकसित देशों में भी निर्यात शुरू कर दिया है.
वित्त वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा PV निर्यात करने वाली टॉप 5 कंपनियां
- मारुति सुजुकी इंडिया – 3,30,081 यूनिट्स
- ह्यूंडई मोटर इंडिया – 1,63,386 यूनिट्स
- निसान मोटर इंडिया – 71,334 यूनिट्स
- होंडा कार्स इंडिया – 60,229 यूनिट्स
- वोक्सवैगन इंडिया – 49,543 यूनिट्स