Petrol Diesel Price, 01 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की तरह आज (01 अप्रैल 2025) के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. एक अप्रैल को जारी लिस्ट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक अप्रैल को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक समान हैं. नए वित्त वर्ष में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित नहीं किया गया है. एक अप्रैल को भी आम लोगों को कोई खुशखबरी नहीं मिली है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन इसके बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं दिखा है. लेकिन यहां आप अपने शहर का हाल जान सकते हैं.
आखिरी बार कब बदले थे दाम
आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले साल मार्च महीने में संशोधित किए गए थे. मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से घटाया गया था लेकिन उसके बाद से लेकर अबतक आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
|
एसएमएस के जरिए पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम