Petrol Diesel Price, 06 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतें तय की जाती है. बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में इस हफ्ते तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हफ्ते भर में कच्चा तेल करीब 4 डॉलर प्रति बैरल यानी करीब 340 रुपये तक सस्ता हुआ है. मौजूदा वक्त में कच्चा तेल 66-70 डॉलर प्रति बैरल के बीच है. हफ्ले भर पहले टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 69.88 डॉलर प्रति बैरल पर था, जो अब 66.17 डॉलर प्रति बैरल रह गया है. वहीं, ब्रेंट क्रूड की बात करें तो हफ्ते भर पहले इसका दाम 73.99 डॉलर प्रति बैरल था, जो अब 66.17 डॉलर प्रति बैरल रह गया है. इसी बीच प्रतिदिन की तरह आज (06 अप्रैल 2025) के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कितनी हो गई हैं.
विदेशी बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए प्रतिभागियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल 84 रुपये की गिरावट के साथ 5,635 रुपये प्रति बैरल रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी वाले कच्चे तेल का भाव 84 रुपये यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,635 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 2,192 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रतिभागियों द्वारा बिकवाली के कारण कीमतों पर असर पड़ा. वैश्विक मोर्चे पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल की कीमत 1.16 प्रतिशत घटकर 66.17 डॉलर प्रति बैरल रह गई और न्यूयॉर्क में ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.11 प्रतिशत घटकर 69.36 डॉलर प्रति बैरल रह गई.
आखिरी बार कब बदले थे दाम
आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले साल मार्च महीने में संशोधित किए गए थे. मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से घटाया गया था लेकिन उसके बाद से लेकर अबतक आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
|
एसएमएस के जरिए पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम