Petrol Diesel Price, 09 April 2025: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 64.29 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. क्रूड के भाव में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता नहीं किया है. बता दें कि सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की तरह आज (09 अप्रैल 2025) के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए है. हालांकि 7 अप्रैल को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान किया था. लेकिन इसका असर आम लोगों की जेब पर नहीं पड़ा है. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कितनी हो गई हैं.
कितनी बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी?
पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगे. पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. बेसिक एक्साइज ड्यूटी रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. SAED के माध्यम से एकत्र की गई राशि टैक्स के डिविजबल पूल का हिस्सा नहीं है.
आखिरी बार कब बदले थे दाम
आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले साल मार्च महीने में संशोधित किए गए थे. मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से घटाया गया था लेकिन उसके बाद से लेकर अबतक आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
|