Petrol Diesel Price 13 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की तरह आज (13 अप्रैल 2025) के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए है. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कितनी हो गई हैं.
कच्चे तेल की कीमतों का नहीं दिख रहा असर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यथास्थिति बनी हुई है. हालांकि, राज्य स्तर पर मामूली बदलाव हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से हाल में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो रुपए बढ़ाई गई थी.
इसके बावजूद सरकार ने इसका बोझ आम लोगों की जेब पर नहीं पड़ने दिया था. केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद अब पेट्रोल और डीजल का दाम घटने की संभावना नहीं रह गई है. मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी मगर उसके बाद से दोनों की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
चार महानगरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिलेगा. कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये और डीजल की कीमत 91.82 रुपये प्रति लीटर ही बनी रहेगी. चेन्नई में पेट्रोल 101.03 रुपये और डीजल 92.61 प्रति लीटर के पुराने रेट पर ही मिलेगा.
प्रमुख शहरों में क्या है आज का भाव
- -नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये, जबकि डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर है.
- -बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये, जबकि डीजल 91.02 रुपये प्रति लीटर है.
- -पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये, जबकि डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है.
- -लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये, जबकि डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है.
- -चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये, जबकि डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है.
- -हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये, जबकि डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है.
- -गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये, जबकि डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है.
- -जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये, जबकि डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है.