Petrol Diesel Price, 30 March 2025: कच्चे तेल की कीमतों में अक्सर उतार-चढ़ाव आता रहता है. मौजूदा समय में कच्चा तेल 70-74 डॉलर प्रति बैरल के बीच है. इसी बीच सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन की तरह आज (30 मार्च 2025) के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित नहीं किया गया है. आखिरी बार तेल कंपनियों की ओर से मार्च 2024 में तेल की कीमतों में संशोधन किया गया था. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कितनी हो गई हैं.
वायदा बाजार में क्या है कच्चे तेल का दाम?
विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख देखते हुए कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 10 रुपये की गिरावट के साथ 5,985 रुपये प्रति बैरल रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का अप्रैल माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 10 रुपये या 0.17% की गिरावट के साथ 5,985 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 5,301 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
आखिरी बार कब बदले थे दाम
आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले साल मार्च महीने में संशोधित किए गए थे. मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से घटाया गया था लेकिन उसके बाद से लेकर अबतक आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62