Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रीतिदन की तरह आज के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. आज भी राष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मई 2022 से देश के कई शहरों में इनके दाम स्थिर बने हुए हैं. हालांकि, कुछ शहरों में इनकी कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. आप इंडियन ऑयल ऐप में लॉग-इन करके भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर में मिल रहा है.
चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, जबकि डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये, जबकि डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– गुरुग्राम में 97.38 रुपये, जबकि डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.42 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये, जबकि डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 93.7 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.