Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में महंगा, तो बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रीतिदन की तरह आज के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. ग्‍लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी नजर आ रही है. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड गिरावट के साथ 73.37 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 77.41 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
महाराष्ट्र में पेट्रोल 56 पैसे और डीजल 53 पैसे सस्ता हो गया है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 43 पैसे सस्ता हुआ है. बिहार में पेट्रोल 33 और डीजल 31 पैसे सस्ता हो गया है. इसके अलावा झारखण्ड, यूपी और गोवा में भी पेट्रोल सस्ता हुआ है. वहीं हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 31 पैसे महंगा हो गया है. एमपी में पेट्रोल 19 और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है. पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, जबकि डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये, जबकि डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये, जबकि डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, जबकि डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये, जबकि डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये, जबकि डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
Latest News

भारतीय शेयर बाजार में मचा कोहराम, बड़ी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू होने के बाद से दुनियाभर के स्‍टॉक मार्केट...

More Articles Like This

Exit mobile version