Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की तरह आज (13, अक्टूबर 2024) के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत में ईंधन के दाम तय किए जाते हैं. लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अगर कुछ प्रमुख शहरों वाराणसी, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज तक तेल के क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं.
- लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये, जबकि डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- कानपुर में पेट्रोल 94.45 रुपये, जबकि डीजल 87.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- प्रयागराज में पेट्रोल 88.56 रुपये, जबकि डीजल 88.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- मथुरा में पेट्रोल 94.30 रुपये, जबकि डीजल 87.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- आगरा में पेट्रोल 94.70 रुपये, जबकि डीजल 87.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- मेरठ में पेट्रोल 94.36 रुपये, जबकि डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- वाराणसी में पेट्रोल 94.92 रुपये, जबकि डीजल 88.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- गोरखपुर में पेट्रोल 94.93 रुपये, जबकि डीजल 88.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- नोएडा में पेट्रोल 94.72, जबकि डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये, जबकि डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.