Fuel Price Rates Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. WTI क्रूड ऑयल में जहां गिरावट आई है, वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. WTI कच्चा तेल 0.07 प्रतिशत गिरकर 71.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल 0.05 फीसदी चढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस बीच तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. देश की राजधानी समेत ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वहीं, दूसरे शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कहां महंगा हुआ पेट्रोल और कहां सस्ता?
ये भी पढ़ें- WEATHER UPDATE: देश के 18 राज्यों में आज होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
पेट्रोल और डीजल के दाम कहां बदलें
नोएडा में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. यहां एक लीटर पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये में मिल रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 97.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे बढ़कर 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें- TODAY’S HOROSCOPE: जानिए आज का राशिफल…
बिहार के पटना में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 107.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 16 पैसे महंगा होकर 94.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 108.61 रुपये और डीजल 12 पैसे बढ़कर 93.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार की बिजली सखियाँ बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा कराकर बन रही आत्मनिर्भर
अपने शहर में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की सेल अलग-अलग होती है, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए Indian Oil (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड पैक 9224992249 नंबर पर बांधना होगा. वहीं एचपीसीएल (एचपीसीएल) के ग्राहक मूल्य चेक करने के लिए एचपीप्राइस <डीलर कोड> 9222201122 नंबर पर भेजें. और बीपीसीएल (बीपीसीएल) ग्राहक पेट्रोल-डीजल कीमत चेक करने के लिए आरएसपी<डीलर कोड> नंबर पर नंबर 9223112222 लिखें.
ये भी पढ़ें- MAHARASHTRA: पुलिस ने बाघ के मूंछ की तस्करी करने वालों को किया गिरफ्तार